Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बदायूं:डीईओ व एसएसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में की प्रेस वार्ता

संवाददाता: सचिन शर्मा


डीईओ व एसएसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में की प्रेस वार्ता

जनपद में निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियां पूर्ण : डीईओ

निर्वाचन को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा : डीईओ

निर्वाचन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल रहेगा मौजूद, अराजक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई : एसएसपी

12 अप्रैल से जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में होंगे नामांकन : डिप्टी डीईओ

07 मई मतदान व 04 जून को होगी मतगणना : एडीएम प्रशासन

मण्डी समिति रहेगा पोलिंग पार्टी रवानगी, वापसी व मतगणना का स्थल : एडीएम प्रशासन

बदायूँ : 17 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मीडिया बंधुओ से वार्ता की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी खबर समाचार पत्र में प्रकाशित करने या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित करने से पूर्व उसकी पुष्टि वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक रूप से की जाए। उन्होंने निर्वाचन व मतदाता जागरुकता सम्बंधी स्वीप गतिविधियों में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद की पुलिस व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्तर से तीन ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, वॉलिंटियर्स आदि जुड़े हैं। यह बेहतर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है।

अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि जनपद बदायूं में निर्वाचन तृतीय चरण में 07 मई को होगा। निर्वाचन की अधिसूचना की दिनांक 12 अप्रैल 2024 है। नाम निर्देशन का अंतिम दिनांक 19 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक 20 अप्रैल, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 22 अप्रैल, मतदान 07 मई को तथा मतगणना 04 जून को होगी। उन्होंने बताया कि वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा वह 06 जून 2024 है। उन्होंने बताया कि नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय बदायूं में 12 अप्रैल से होगा।

उन्होंने बताया कि 23 बदायूं लोकसभा में पांच विधानसभाएं हैं जिसमें से चार जनपद बदायूं की तथा एक विधानसभा जनपद संभल की है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं की विधानसभाओं में 112 बिसौली, 113 सहसवान, 114 बिल्सी, 115 बदायूं तथा जनपद संभल की 111 गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र बदायूं लोकसभा अंतर्गत आता है। वहीं 24 आंवला लोकसभा अंतर्गत 116 शेखूपुर व 117 दातागंज विधानसभाएं आती हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि जनपद में 24,09,905 मतदाता हैं जिनमें से 12,92,286 पुरुष व 11,17,516 महिला मतदाता तथा 103 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22,983 दिव्यांग मतदाता व 1929 सर्विस मतदाता, साथ ही 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 31,791 मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9,411 मतदाता है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 234 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 404 क्रिटिकल मतदेय स्थल, 113 वल्नेरेबुल मतदान केंद्र तथा 146 वल्नेरेबुल मतदाता स्थल हैं। उन्होंने बताया कि जनपद को 24 जोन व 225 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद में 54 उड़न दस्ता दल, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 06 वीडियो अवलोकन टीम तथा 06 लेखा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद 06 विधानसभाओं में कुल 1720 मतदान केन्द्र व 2577 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान हेतु पोलिंग पार्टियाँ यू0पी0 स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन मंडी समिति बदायूं से रवाना होंगी व मतदान उपरान्त उनकी वापसी भी वहीं होगी। मतदानोपरान्त ईवीएम स्ट्रांग रूम भी मण्डी समिति रहेगा तथा मतगणना भी यहीं होगी।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

----



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe