Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पटना। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद हिंदी एवम् इंग्लिश माध्यम विद्यालय की शुरुवात कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 2 वर्ष पूर्व किया गया

 


पटना। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद हिंदी एवम् इंग्लिश माध्यम विद्यालय की शुरुवात कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 2 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी स्कूलों को नई पहचान मिली। और इसी सरकारी स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा ने संभाग में स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम रौशन किया।

इसी कड़ी में फरवरी माह में हुवे विज्ञान दिवस के दिन मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का संभाग स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग जिले के स्कूल के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिए थे। इसी प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल पटना के दो छात्रों का चयन संभाग स्तर पर चयन हुआ जिसमे कक्षा 8वीं की छात्रा तनवीर कौर और कक्षा 11वीं की छात्रा अंसिता ने भाग लिया। जिसमे कक्षा 8वीं की छात्रा तनवीर कौर ने विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, अपने मां-बाप, अपने स्कूल और साथ ही कोरिया जिला का नाम रौशन किया है। तनवीर कौर जोन स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जगदलपुर के लिए चयनित हुई है। 

तनवीर कौर के विज्ञान माडल सोलर एंड लूनर एक्लिप्स को प्रथम स्थान मिला जिसे एनी नम्रता, आशा महंत, कीर्ति मिश्रा और श्वेता साहू ने छात्रा तनवीर को गाइड किया। छात्रों को अंबिकापुर लेके जाने वाले रवि जायसवाल, श्वेता साहू, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्री देव करण सिंह, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम प्रभारी श्री सुनील जायसवाल रहे।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe