संवाददाता :जेएन द्विवेदी
ग्राम डहर्रा में गोली चला कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल!!*
*👉पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को फरार आरोपियों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश एवं जिले की भागौलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।*
दिनांक 26.12.23 को थाना राजनगर मे सूचना प्राप्त हुई कि डहर्रा निवासी बाबू लाल पटेल को गाँव के ही व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर प्राण घातक हमला किया है एवं उनके परिजनो के साथ मारपीट की है। उक्त सूचना पर राजनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजनगर पर अपराध क्रमांक 372/23 धारा 294,307,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पूर्व मे दिनांक 04.01.24 को मामले के तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये गये थे, मामले का एक आरोपी दिनांक वक्त घटना से फरार था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु *पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 3 हजार रूपये का ईनाम की उदघोषणा की गई थी।*
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा एवं पुलिस टीम* द्वारा घटना मे सम्मलित ईनामी शेष एक आरोपी शैलू बढ़ई उम्र 24 साल निवासी ग्राम डहर्रा को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.03.24 को ग्राम डहर्रा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय की समस्त पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, उपनिरी मन भरन सिंह सउनि एस.पी सिंह , प्र.आर. सूर्यप्रकाश वाजपेई, आर. शिवकुमार आर. संजय, आर. सौरभ तिवारी आर. शत्रुघन सिंह आर. धीरेन्द्र पटेल आर. संतोष सिंह चालक आर. नारायण की अहम भूमिका रही।।