Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा:आगरा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी क्रोकरी के बीच छुपाकर आगरा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ ही 4 अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 203 पेटी अंग्रेजी शराब, के साथ साथ एक कंटेनर अशोक लीलेंड,1कार टाटा टिआगो 1कार हौंडा सिटी, बरामद करने में सफलता पाई है.

 संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)

                 मनोज कुमार (7409103606)



आगरा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी

क्रोकरी के बीच छुपाकर आगरा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ ही 4 अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 203 पेटी अंग्रेजी शराब, के साथ साथ एक कंटेनर अशोक लीलेंड,1कार टाटा टिआगो 1कार हौंडा सिटी, बरामद करने में सफलता पाई है.


पकड़ी गई शराब की कुल अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये पुलिस के मुताबिक बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस टीम को 25 हजार का पुरष्कार दिया गया है।


पुलिस के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के चलते जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते बीती रात्रि को एसओजी, सर्विलान्स एवं थाना लवेदी पुलिस ईकरी तिराहे पर भ्रमणशील थी।

कंटेनर से कारों में उतार कर लोड कर रहे थे शराब

मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विधीपुरा व नवादा के बीच मन्दिर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रक कंटेनर से शराब की पेटियां उतार कर चार पहिया वाहनों में रख रहे हैं। पुलिस टीमों ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 4 व्यक्तियों को ग्राम विधिपुरा व नवादा के बीच मन्दिर के पास से 1 ट्रक कंटेनर, 1 कार टाटा टिआगो एवं 1 कार होण्डा सिटी सहित समय करीब सुबह साढ़े 4 बजे गिरफ्तार किया है। कन्टेनर एवं दोनों कार की तलाशी ली गयी तो उनमें से 203 पेटी विभिन्न कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।


एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सोमवार शाम को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए हिम्मत सिंह पुत्र जतन सिंह निवासी ग्राम कुम्हारेडी थाना नगर जनपद भरतपुर राजस्थान, विनय पुत्र संजीव सिंह निवासी नवादा खुर्द कला थाना लवेदी इटावा, नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र रघुराज सिंह निवासी मुरलीपुर थाना भरथना इटावा, मोनू तोमर उर्फ राघवेन्द्र उर्फ बजरंगी पुत्र रामसजीवन निवासी प्रिंस कलोनी उदी मोड थाना बढ़पुरा इटावा की तलाशी ली गयी, और इन लोगों से पूछताछ कि इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध अंग्रेजी शराब को आगरा से कम पैसो मे खरीद कर बिहार में बेचते हैं। जिसके लिये हम क्रॉकरी के बडे़-बडे़ डब्बों का प्रयोग करके अवैध अंग्रेजी शराब को कन्टेनर में छुपाकर शराब की तस्करी करते हैं। तस्करों ने बताया कि आज भी हमने यह कन्टेनर आगरा ट्रान्सपोर्ट नगर से मुजफ्फरपुर बिहार ले जाने के लिये लोड किया था।


लाभ को आपस में बाँट लेते थे हम लोग

एसएसपी बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि शराब की तस्करी के लिये हम लोग पंकज उर्फ वीरभान एवं 2 लोगों के माध्यम से पैसा इक्कठा करके अवैध अंग्रेजी शराब आगरा निवासी नितिन तिवारी से खरीदते हैं तथा अधिक दामों पर अन्य राज्यों में बेचकर पैसा कमाते हैं और आपस में बाँट लेते हैं।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध मे थाना लवेदी पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बरामद वाहनों को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है। पुलिस टीम को सरहनीय कार्य के लिए 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe