छतरपुर शहर के गौरइया रोड पर स्थित प्रधान मंत्री आवास योजना एएचपी घटक अंतर्गत बनाए गए ईडब्लूएस के मकानों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी गई। अब हितग्राही इन मकानो में निवास कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि, आवास योजना के 72 मकान लॉटरी सिस्टम के माध्यम से पहले ही आबंटित किए जा चुके थे। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर हितग्राहियों की चाबियां सौंप दी गई। अपने मकानो की चाबी पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विधायक ललिता यादव, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद्र सिंह बुंदेला, सीएमओ माधुरी शर्मा, पार्षद शिवसिंह यादव, नरेंद्र यादव, रामदयाल यादव, सुशील सोनी, दिलीप रैकवार, अमित चतुर्वेदी, धीरज गुप्ता, दीपेंद्र असाटी, सुनील वर्मा, मंजू अग्रवाल, नगर पालिका से विद्या पटैरिया, देवेंद्र धाकड़, नीतेश चौरसिया के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।।