संवाददाता:विश्वकर्मा भारती
बोकारो-सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की 10 सूत्री मांगों पर प्रबंधन से चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह एवं प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार उपस्थित थे।
10 सूत्री मांगों में मजदूरों की आवास की मरम्मत ,कॉलोनीयों की साफ सफाई ,कॉलोनीयों तथा वासरी के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था , एरियर का गलत भुगतान किया गया उसमें सुधार, मजदूरों को सेफ्टी शूज देना, कोयला चोरी पर प्रतिबंध लगाना, सुरक्षा प्रहरी को ड्रेस उपलब्ध कराना ,3 वर्षों से अधिक संवेदनशी जगह पर काम कर रहे कर्मियों का स्थानांतरण करना, समय से मजदूरों का प्रमोशन देना, प्लांट क्लीनिंग तथा इरेक्शन फेब्रिकेशन के मजदूरों को बैठाया गया है उसे पुनः काम पर लिया जाए इत्यादि मांगों पर चर्चा हुई।
श्री सिंह ने कहा कि यह सारी मांगे
मजदूर हित में है जिसका निष्पादन करना अति आवश्यक हो गया है स्वांग वाशरी के मेहनतकश मजदूरों का देन है की वासरी इस वर्ष का अपना उत्पादन का टारगेट पूरा कर लिया है।परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि सारी मांगे मजदूर हित में है जल्द से जल्द हम इन मांगों को पूरा करेंगे तथा जो मांग पूरा नहीं कर पाएंगे उसे क्षेत्रीय स्तर पर अग्रसारित कर दिया जाएगा।
बैठक में कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ,स्वांग वासरी के सचिव रविंद्र कुमार पांडे, वकील अंसारी, बीके श्रीवास्तव ,तौकीर अंसारी ,फिरोज ,नानका, भैरव लाल ,डीडी गिरी ,उमेश सिंह, राजू नोनिया, महंगू राम ,विगो मुंडा, हकीम, जगदीश साव, रामपति इत्यादि तथा प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी के अलावा कार्मिक प्रबंधक राहुल कुमार उपस्थित थे।