संवाददाता: सचिन शर्मा
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा अवैध शराब,कच्ची देशी शराब बनाकर खरीद फऱोख्त करने वाले एवं अवैध शस्त्र का क्रय/विक्रय तथा अवैध शस्त्र रखकर दबंगई करने वाले अपराध/ अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये ।
जिसके क्रम में दिनाँक 23/24-03-2024 की रात्रि में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के अपराधियों की सुरागरसी-पतारसी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गयी सराहनीय कार्यवाही।
*अवैध शस्त्र के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।*
*थाना उझानी बदायूँ।*
थाना उझानी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त मनोज कश्यप पुत्र दीनानाथ नि0नझियाई थाना उझानी जनपद बदायूँ को मय एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/24 धारा 4/25 (1B) b. A ACT के किया गया। 2-अभियुक्त अनिल पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बमनौसी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को मय 1 तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/24 धारा 3/25 (1-B)a a.act पंजीकृत किया गया ।
*अवैध शराब की बिक्री/तस्करी/निष्कर्षण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया।*
*थाना बिनावर*
थाना बिनावर पुलिस द्वारा 1 नफर अभि0 मुनेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम चन्दौरा थाना बिनावर जनपद बदायूँ से(20 लीटर अवैध शराव) के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 107/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मुनेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम चन्दौरा थाना बिनावर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
*थाना कादरचौक*
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.जसवीर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम कूड़ा शाहपुर थाना कादरचौक से 30 अदद देशी शराब 2. बबलू पुत्र कालीचरन नि0 ग्राम लोडा बहेडी थाना सिविल लाइन से 25 पब्बे देशी शराब वरामद होना 3. रामदास पुत्र रामचन्द्र नि0 ग्राम लालपुल मौ0 उपरपारा थाना कोतवाली जिला बदायूँ 25 पब्बे देशी शराब वरामद होना के पब्बे साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कादरचौक पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2024.113/24,114/24 धारा 60 EX. Act पंजीकृत किया गया है।
*थाना मूसाझाग*
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामकिशोर पुत्र देशराम निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना मूसाझाग जिला बदायूँ को मय एक प्लास्टिक की जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मूसाझाग पर मुकदमा अपराध संख्या 81/2024 धारा 60 EX. Act पंजीकृत किया गया है। घटना की जानकारी निम्नवत है......
घटना- अभियुक्त रामकिशन को एक प्लास्टिक की जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*थाना वजीरगंज*
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विनेश पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम उरैना थाना वजीरगंज जिला बदायूँ को मय एक प्लास्टिक की जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना वजीरगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2024 धारा 60 EX. Act पंजीकृत किया गया है।
*थाना फैज0बैहटा –*
थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ पुलिस द्वारा 2 नफर -अभियुक्त करण सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ (20 पाउच देसी शराब के साथ मन्नू नगर चौराहा से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया । 2- अभियुक्त पप्पू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ को (20 पाउच देसी शराब) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।