सिराथू से सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने दिखाए तेवर...
कहा, अखिलेश यादव भ्रम में हैं, सारे PDA वोट उनके नहीं,
35 प्रतिशत PDA वोट लेकर भ्रम में हैं अखिलेश यादव - पल्लवी
गठबंधन है तो बात करनी चाहिए थी - पल्लवी
अपना दल (K) सपा गठबंधन के तहत पल्लवी को मिला था सपा से टिकट,
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को चुनाव हराकर सिराथू से विधायक बनी थीं डॉ. पल्लवी,
अब गठबंधन में हुआ बिखराव तो अपना दल (K) NE तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया,
मिर्जापुर, फूलपुर और राबर्ट्सगंज से चुनाव लडने का ऐलान किया,
जवाब में अखिलेश यादव ने मिर्जापुर से प्रत्याशी उतारा,
राजेन्द्र एस बिंद को सपा ने मिर्जापुर से उतार दिया,
वर्तमान में पल्लवी पटेल की बहन और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैं मिर्जापुर से सांसद,
पिता के बनाए अपना दल (S) की राष्ट्रीय महासचिव हैं अनुप्रिया पटेल
पिता सोनेलाल की राजनीतिक विरासत पर भी बहनों और मां बेटी में द्वंद जारी..