संवाददाता:जेएन द्विवेदी
प्राथमिक विद्यालय, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालकों, शिक्षकों के साथ बच्चों की सुरक्षा हेतु यातायात पाठशाला हेतु आयोजित मीटिंग!!*
*👉छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की नवीन पहल पर यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत द्वारा "यातायात पाठशाला" का शुभारंभ किया गया है।
थाना यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा थाना यातायात में "यातायात पाठशाला" मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, प्राथमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों की जानकारी एवं सावधानियां हेतु छुट्टी के समय एक पृथक से कक्षा अवधि *"यातायात पाठशाला"* जोड़ने हेतु सहमत किया गया है।
"यातायात पाठशाला" में बच्चों को यातायात नियमों, संकेतो, सिग्नलों से अवगत कराया जा रहा है।
👉अचानक सड़क ना पार करने, सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर सावधानी पूर्वक रोड पार करें
जेब्रा क्रॉस लाइन का उपयोग करें,
सड़क पर चलते समय सड़क के बाएं तरफ ही चलें।
👉18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के पश्चात बैध ड्राइविंग लाइसेंसधारी बनने के पश्चात ही वाहन चलाएं
👉दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
👉अनियंत्रित गति एवं गलत लेन एवं दिशा में वाहन कभी ना चलाएं।
👉वाहन चलाते समय रोड में अचानक वाहन ना रोके, साइड में रोके।
👉व्यवस्थित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें।
👉स्टंट बाजी कभी ना करें।
इसके साथ ही विद्यालय वाहन चालकों एवं सहायता में लगे कर्मचारी को भी विद्यालय वाहन में बच्चों को चढ़ाते एवं उतारते समय सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने हेतु हिदायत दी गई।
वाहन को एक सुरक्षित स्टॉपेज पर ही रोके और सावधानी पूर्वक बच्चों को बस में उतारे एवं चढ़ावे। वाहन के चारों तरफ देखें, साइड एवं रियर मिरर चेक कर ही वाहन आगे बढ़ाएं। यह अच्छे से गौर कर लें कि आपके द्वारा वाहन से उतारा हुआ बच्चा कहीं अचानक वाहन के आगे से रास्ता पार करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है।
थाना यातायात में आयोजित मीटिंग में सम्मिलित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, प्राथमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के संचालकों, प्राचार्य, शिक्षकों, वाहन चालकों एवं स्टाफ को एक विशेष कक्षा अवधि "यातायात पाठशाला" में बच्चों की सुरक्षा हेतु उपाय साझा किए गए, साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालय संचालकों द्वारा यातायात जागरूकता हेतु प्रथक प्रथक यातायात जागरूकता रैली एवं अवकाश पर यातायात जागरूकता हेतु समर कैंप आयोजित करने हेतु भी योजना बनाई गई, साथ ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों को भी सम्मिलित करने हेतु सुझाव दिए गए। "यातायात पाठशाला" के अंतर्गत ग्लोरियस स्टार अकैडमी छतरपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यातायात गणवेश पहनकर बच्चों ने यातायात पुलिस की भूमिका निभाते हुए यातायात नियमों यातायात सिग्नल एवं संकेत का पालन करने हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी की गई!!