Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/सैफई: जिनके बेटे ने किसानों को रौंदा, भाजपा ने उन्हें टिकट दिया: अखिलेश यादव

 संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)

                मनोज कुमार (7409103606)


इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- इलेक्टोरल बॉन्ड में घोटाला सामने आया है। केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा कटघरे में खड़ी हो गई है। मोदी सरकार की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को टिकट देने पर उन्होंने कहा- जिनके बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का काम किया था, उन्हीं को फिर से टिकट दे दिया गया।

अखिलेश सोमवार को अपने पैतृक गांव सैफई में होली के अवसर पर जनता के साथ फूलों की होली खेल रहे थे। उन्होंने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ डिंपल यादव, शिवपाल यादव और प्रो. राम गोपाल यादव समेत तमाम सपा नेता मौजूद थे।

अब पढ़िए सपा प्रमुख के बयानों की 9 बड़ी बातें...


संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा

अखिलेश यादव ने कहा- यह चुनाव जहां भविष्य का है, वहीं संविधान बचाने का भी है। संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा। 2024 का चुनाव लोकसभा का नहीं है, हमारे आपके भविष्य का भी चुनाव है। 2022 के चुनाव से पहले दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा था। उस आंदोलन में 1000 किसानों की जान गई थी। सरकार अभी तक एमएसपी स्वीकार नहीं कर रही।

आज हम लोग होली का त्योहार मना रहे हैं। यह बहुरंगी का त्योहार है, लेकिन कई लोगों को सिर्फ एक रंग पसंद है। हमारा लोकतंत्र तब मजबूत होगा जो बहुरंगी होगा। इसलिए यह चुनाव हमारी और आपके लिए परीक्षा का चुनाव है, इसलिए जरूरी है कि नेताजी ने जिस विचारधारा को हमें और आपको दिया है। जिस ऊंचाई तक नेताजी इस विचारधारा को लेकर गए हैं। उसे आगे बढ़ाया जाए।

ये सरकार वसूली सरकार बन गई है

''अपने कारनामों के कारण मोदी सरकार अब वसूली सरकार बन गई है, सारी दुनिया में मोदी सरकार की वसूली सरकार के रूप में विख्यात हो चुकी है। चंदा किसी से भी स्वेच्छा से लिया जाता है लेकिन मोदी सरकार के दबाव में ईडी-सीबीआई के जरिए लोगों से जबरिया वसूली की जा रही है। कितनी अजीब बात है, एक व्यक्ति एक को पैसा दे तो वह कह रहे हैं कि काला धन है और वही कंपनी बीजेपी को दे तो वह चंदा है। बीजेपी यह सब छिपाने के लिए कार्रवाई कर रही है। बीजेपी से सावधान रहना यह कुछ भी कर सकते हैं। अगर चंदे के नाम पर ईडी सीबीआई के जरिए जबरिया वसूली की जाती है तो उसको चंदा नहीं बल्कि गुंडई कहा जाता है, यह गुंडई देशवासी खुले आम अब देख भी रहे हैं।''


इस बार संविधान मंथन होने जा रहा 

अखिलेश ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा- हम सबको मिलकर लगातार अन्याय के खिलाफ लड़ते रहना है। यह आने वाला चुनाव 2024 का चुनाव नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के भविष्य का चुनाव है। देश के भविष्य के साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव होने जा रहा है। इसीलिए मैंने कई मौकों पर कहा कि जिस तरीके से समुद्र मंथन हुआ था, इस तरीके से इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। इस संविधान मंथन में ऐसे लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

हमारे सभी समाजवादियों की जिम्मेदारी बनती है कि इस विचारधारा को और ऊंचाई तक लेकर जाएं। लोग यहां 36 प्रतिशत वोट पाने पर पहुंच गए हैं। आपकी मेहनत और चाहिए जिससे हम लोग बीजेपी से मुकाबला करने की, बीजेपी जिस तरह से तैयारी कर रही है वह 51 फीसदी से अधिक वोट चाह रही है। इसलिए हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को बचाएं। बूथ पर्सेंट बढ़ाएं, 51 फीसदी से आगे ले जाएं। वोट डालने से लेकर वोट पड़वाने तक हमें पूरी तरह सावधान रहना है। अगर सावधान नहीं रहे, तो इस बार लोकतंत्र नहीं बचेगा। हमें आपको जो अधिकार मिले वह सब छीन लिए जाएंगे। यह धीरे-धीरे पता चलेगा कि अधिकार कैसे छीने गए।


जानबूझकर पेपर लीक करा रही सरकार

सपा प्रमुख ने कहा- बीजेपी के हाथ में ना रोजगार है न नौकरी है, सरकार जानबूझकर परीक्षा लीक करा रही है क्योंकि नौकरी न देनी पड़े। अगर नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। हमने लोगों को गणित बताया कि जो नौजवान नाराज हैं, रोजगार न मिलने से पेपर लीक होने से अगर उनकी हम गिनती कर लें तो 60 लाख होंगे। कन्नौज के एक छात्र नं नौकरी न मिलने के कारण डिग्री जलाकर आत्महत्या कर ली। फीरोजाबाद में एक बेटी ने आत्महत्या कर ली। 5 हजार से अधिक शिक्षामित्रों ने आत्महत्या की है।


इस बार संविधान मंथन होने जा रहा

उन्होंने कहा, ''समाजवादियों ने बीजेपी को गणित बताया है, उसका जवाब बीजेपी आज तक नहीं दे पा रही। अगर 60 लाख बच्चे पेपर लीक होने से प्रभावित हुए हैं। अगर उन बच्चों के परिवार के तीनों लोगों में सिर्फ मां बाप को हम जोड़ दें तो एक करोड़ 80 लाख हो रहे हैं। 80 लोकसभा से हम भाग दे दें तो हर लोकसभा में इनका 2 लाख वोट कम हो जाएगा।''

10 साल में 1 लाख किसान कर चुके हैं सुसाइड

उन्होंने कहा, ''चरम सीमा पर महंगाई है, जो लोग आंकड़े जानते होंगे वह बताएंगे कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं कि बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है, जिस देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली है, वह देश कैसे विकसित होगा।''

यूपी के कारखाने गुजरात में लग रहे

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ''हमारे प्रधानों से अगर पैसा वसूल नहीं होता तो इनकी विकसित यात्रा भी नहीं हो पाती। सरकार ने बड़ा सपना दिखाया था, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया था लेकिन एक भी उद्योग कारखाना नहीं लग पाया। सूचना मिली है कि ये लोग कई बार एक्सप्रेस-वे के किनारे जगह नाप लेते हैं कि कारखाना लगेगा लेकिन कारखाना नहीं लगता। सच्चाई तो ये है कि ये कारखाने गुजरात में लगा दिए गए। अभी बजट में भाजपा का भाषण सुना, उसमें कहा कि हम सेमी कंडक्टर चिप का कारखाना लगाना चाह रहे हैं, यह कारखाना उत्तर प्रदेश में नहीं लगा गुजरात में लग गया। इसलिए सब कुछ वहीं जा रहा है।''

जैसे 2014 में स्वागत किया, वैसे 2024 में विदाई होगी

''भाजपा का 2014 में आपकी जनता ने स्वागत बहुत अच्छा किया था, अब मुझे भरोसा है 24 में विदाई भी अच्छे से करेंगे। उत्तर प्रदेश से हटेंगे, तो यह देश से हटेंगे। जो लोग तमाम सवाल उठा रहे हैं परिवार वाले हमने भी इसलिए रिकॉर्ड तोड़ दिए, परिवार वालों को टिकट देकर। बीजेपी के लोग ना जाने क्या-क्या कहते हैं।

हम बीजेपी वालों को कहेंगे कि इस होली के त्योहार पर वह संकल्प लें कि वह किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और वह किसी परिवार वाले से वोट मांगने नहीं जाएंगे, क्योंकि वह परिवार वालों के खिलाफ हैं। स्वीकार कर लें तो लड़ाई लोकतंत्र में मजबूती से लड़ेगा उसी के साथ जनता खड़ी दिखाई देगी। हमें पूरा भरोसा है कि आसपास के क्षेत्र के साथ पूरा उत्तर प्रदेश सपा के साथ इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा है।''

समाजवादी बिल्डिंग का फीता काटने आए थे सीएम

''अगर 10 साल भाजपा और रह गई तो नौजवान सभी बूढ़े हो जाएंगे। यह बीजेपी के लोग युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और आपकी शादी भी नहीं होने दे रहे। हमने जो सड़क बनाई है 10 साल में नहीं बना पाए। एम्बुलेंस, 100 नंबर खराब कर दी। पुलिस दूसरे काम में लगी हुई है। सैफई अस्पताल बर्बाद कर दिया।

अभी मुख्यमंत्री जी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने आए थे। नई बिल्डिंग में फीता लगवाया था, हमारे किसी साथी ने हमें वीडियो बनाकर दे दिया, हमने उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तो मुख्यमंत्री जी की हिम्मत नहीं पड़ी। उन्होंने उस बिल्डिंग का फीता नहीं काटा, क्योंकि वह बिल्डिंग समाजवादियों ने बनाई थी।''






ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe