संवाददाता: मनोज कुमार(7409103606)
जिस चोरी को झूठ बता रही थी थाना पुलिस व सीओ नागेंद्र चौबे, एसएसपी संजय वर्मा ने कर दिया लख्खी चोरी का खुलासा एसएसपी इटावा संजय वर्मा
एसएसपी संजय वर्मा की टीम ने रोडवेज डिपो की चोरी हुई तिजोरी व नगदी की बरामद
सैफई ( इटावा) अगर पुलिस अपना कर्तव्य सही से निभाये तो वह दिन ज्यादा दूर नही रहता जब पुलिस आपके साथ हुई घटना न खोल दे। ताजा मामला सैफई के रोडवेज बस डिपो से नगदी भरी तिजोरी चोरी होने का था जिसे स्थानीय पुलिस व सीओ झुठला रहे थे लेकिन एसएसपी की टीम ने न सिर्फ चोरों को जेल भेजा वल्कि चोरी गया कैश व तिजोरी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत नवंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा रोडवेज बस डिपो में रखी 9 लाख 34 हजार कैश समेत तिजोरी की चोरी की गई थी जिसके संबंध में पुलिस ने मामले को दबाने के लिए अमानत में खयानत का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। और लक्खी चोरी की घटना को दबा दिया। इस मामले में पुलिस ने दो सुरक्षा गार्ड को दो दिन थाने में रखकर पूछताछ की थी लेकिन कुछ हासिल नही हुआ था। इस मुकदमे को स्वंय संज्ञान लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने अपनी एसओजी टीम सर्विलांस टीम को लगा दिया। काफी प्रयास करने के बाद अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र जलालुद्दीन इकरार अली पुत्र बन्ने खां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया 29 जनवरी को पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त आमीन पुत्र शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया और इसके पास से चोरी की दो लाख पैतालिश हजार की रकम बरामद की गई थी। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलीम पुत्र जलालुद्दीन एवं आफताब पुत्र बन्ने खां का नाम प्रकाश में आया था। 14 फरवरी को अभियुक्त की निशानदेही पर चंबल नदी के किनारे के पास रोडवेज बस डिपो की चोरी की हुई तिजोरी को भी बरामद कर लिया गया
➡️चोरी की घटना को नकार रही थी स्थानीय थाना पुलिस व सीओ नागेंद्र चौबे
रोडवेज के कैश डिपो में चोरों द्वारा 9 लाख 34 हजार रूपयों से भरी तिजोरी को चोरी कर ले जाने की घटना स्थानीय थाना सैफई पुलिस और सीओ नागेंद्र चौबे लगातार नकारते रहे और कहते रहे कि यह मामला चोरी का नही है अमानत में खयानत का है। सीओ कहते रहे कि विभाग के कर्मचारियों ने ही तिजोरी व रुपयों को गायब किया है इस मामले में पुलिस द्वारा रोडवेज के अधिकारी पर दबाव बनाकर मनचाही तहरीर लिखवा कर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया।
➡️ परिवहन निगम के आरएम ने एसएसपी को दी बधाई
एसएसपी इटावा संजय वर्मा व उनकी टीम द्वारा रोडवेज के डिपो से नगदी भरी तिजोरी चोरी के मामले का खुलाशा करने पर इटावा आरएम परशुराम पांडेय का ने एसएसपी इटावा को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि अगर एसएसपी इस घटना को खुद संज्ञान में नही लेते तो स्थानीय पुलिस ने मामले को दबा दिया था। उन्होंने एसएसपी व पूरी टीम को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
➡️ 96 कर्मचारियों से हुई थी पूछताछ लेकिन कुछ नही हासिल कर पाई थाना पुलिस
रोडवेज डिपो चोरी मामले में थाना पुलिस व सीओ नागेंद्र चौबे ने सैफई के रोडवेज डिपो के 96 कर्मचारियों से पूछताछ की थी जिनमे कैशियर, गार्ड, वर्कशॉप के मिस्त्री, चालक, परिचालक, शामिल थे लेकिन कुछ हासिल नही हुआ था।
➡️ सीओ व थाना पुलिस द्वारा जबरन लिखाई गयी थी अमानत में खयानत की तहरीर
जैसे ही डिपो में तिजोरी गायब की सूचना मिली तो परिवहन निगम के अधिकारी सैफई दौड़ पड़े और थाने में चोरी की तहरीर दी तो पुलिस ने तहरीर बदलने को कहा बोले कि यह चोरी नही है यह तो गबन है आप लोगों द्वारा ही रुपयों का गबन किया गया है। उसी समय सीओ सैफई नागेंद्र चौबे भी थाने आ गए तो उन्होंने भी तहरीर बदलने को कहा इस पर परिवहन निगम के दो बड़े अधिकारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की लेकिन सीओ के आगे किसी की नही चली और जबरन अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया।
➡️ एसएसपी संजय वर्मा ने घटना को गंभीरता से लिया और तिजोरी व रकम बरामद कर चोरों को भेजा जेल
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने रोडवेज डिपो की इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया और अपनी पूरी टीम को घटना का वर्कआउट करने में लगा दिया नतीजा यह रहा कि पूरी घटना पानी की तरह साफ हो गई और सैफई पुलिस व सीओ के कारनामों पर पानी फिर गया नतीजा यह निकला कि एसएसपी, एसओजी टीम, सर्विलांश सेल, व थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने दिन रात एक करके चोरी को खोल दिया और तिजोरी को बरामद कर लिया चोरों से 2 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद किये। और चोरों को जेल भेज दिया एसएसपी व उनकी टीम व थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा को रोडवेज कर्मियों ने बधाई दी है।