Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बरेली/ रायसेन:पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बरेली में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया

संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़


लोकसभा चुनाव -: संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ली बरेली उदयपुरा विधानसभा प्रबंधन समिति की बैठक 

बूथ पर 370 अधिक वोट के लिए आमजन को जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराएं*

*- श्री हितानंद जी*

-----------------

भाजपा लोकसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उदयपुरा विधानसभा की बरेली में प्रबंधन समिति की बैठक शिव शक्ति रिसोर्ट में आयोजित हुई जिसमें संगठन मंत्री हितानदं शर्मा, मध्यप्रदेश राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल , जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए | 


सर्वप्रथम राज्यमंत्री एवं उदयपुरा विधानसभा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल ने संगठन मंत्री हितानदं शर्मा एवं लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया | 

संगठन मंत्री‌ हितानंद शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। हर बूथ पर 370 से अधिक वोट बढ़ाने के लक्ष्य के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कसकर जुट जाना होगा। बूथ जीतने और वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमें केंद्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाथार्थियों के साथ-साथ 18-19 साल के नव मतदाताओं से संपर्क करना है। लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए बूथ विजय अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा। आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हर दिन दो घंटे समय देना है और पार्टी द्वारा दिए गए 10 करणीय कार्यों को समय में पूरा करना है। 



*भारत का बढ़ रहा मान-सम्मान*


श्री हितानंद जी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का डंका दुनिया में बज रहा है। पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और रोज मोदी जी का परिवार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में कई ऐतिहासिक कदम उठाए है। कश्मीर से धारा 370 हो या तीन तलाक, 500 वर्षों से इंतजार के बाद आज अयोध्या में भगवान श्री रामलला का मंदिर बना, जिससे देश का हर नागरिक गौरवान्वित हुआ है। मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सार्थक किया है। हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है उसे साकार कर प्रदेश की 29 सीटों पर विजय प्राप्त करके डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने मुझे प्यार दिया और बड़े अंतर से मैं चुनाव जीता। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी यहां से प्रंचड मतों से चुनाव जीतेंगे। संगठन महामंत्री को अस्वस्थ किया उदयपुरा विधानसभा के मतदाताओं ने मुझे 42 हजार से जिताकर विधानसभा पहुंचाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 1 लाख वोटों से जिताकर विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी को लोकसभा पहुंचाएंगे |

जिलाअध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हम सभी को मोदी जी के कार्यों को आत्मसात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव तक अपना तन मन एवं समर्पण को पार्टी कार्यो में लगाकर भाजपा के विजय अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए 400 पर के लक्ष्य को प्राप्त करना है। और भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाएं|

लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कह कि मैं तो भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं चुनाव तो आप लड़ रहे हैं जिसके परिवार और जिसने कभी पंच का चुनाव नहीं लड़ा आज वह देश का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में खड़ा है भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है उदयपुरा विधानसभा मेरा परिवार है सभी कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य दर्शन सिंह चौधरी बनकर सभी लोग मैदान में उतर जाएं | हम केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि मतदाता का दिल जीतने के लिए ही चुनावी मैदान मे उतरते हैं। हमारा लक्ष्य शासन करना नहीं अपितु 21 वी सदी के भव्य दिव्य अतुलनीय और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का विकसित भारत बनाना है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, विधानसभा संयोजक प्रहलाद लोधी,बरिष्ट भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत,जिला महामंत्री नेपाल सिंह, राजेश पंथी,जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह चौधरी, धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,जिला मंत्री राजेन्द्र ठाकुर, पवन रघुवंशी, केशव पटेल, योगेश पटेल, राजकुमार अरेले, जिला कार्यालय मंत्री जीतेश ठाकुर, जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी, जनपद अध्यक्ष प्रभा पटेल, श्रवण पटेल, सुरेश पाठक, बृजगोपाल लोया सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


(आशीष अग्रवाल)

प्रदेश मीडिया प्रभारी


(रोहित चौधरी)

जिला सह-मीडिया प्रभारी


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe