संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
सीएम योगी आदित्यनाथ मुलायम-अखिलेश के 'घर' सैफई में हैं। यहां सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का इनॉगरेशन किया। इसके बाद ऑडिटोरियम में सभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह ने सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की। इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देता है। अगर यह नहीं बनता, तो पूरा भारत के यहां दर्शन नहीं हो पाते। यहां पूरे देश से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते हैं
सीएम ने कहा- पहले लोग इटावा और सैफई के नाम से डरते थे। पहले की सरकारों ने नारियल फोड़ करके शुरू तो कर दिया था, लेकिन पैसा नहीं दिया था। मैं कोरोना काल में यहां आया था, तब मैंने यहां हाल देखा।
ये मेरा है, ये तेरा है...यह सभ्य समाज को कलंकित करता है
उत्तर प्रदेश में हमारे पास 7 मेडिकल कॉलेज थे। उनको विकसित किया गया। ये मेरा है, ये तेरा है। यह सभ्य समाज को कलंकित करता है। पीएम मोदी ने पहले ही नारा दिया है कि 'सबका साथ सबका विकास'। फिर इस तरीके के बयान सभ्य समाज को कलंकित करता है।
डॉक्टर का व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए। एक डॉक्टर अगर किसी मरीज से बोल दे कि अब आप ठीक है, तो उसके आधा रोग वैसे ही ठीक हो जाता है। एक अच्छा डॉक्टर अच्छे व्यवहार से होता है। समय पर सोए और समय पर उठे नियमित प्रक्रिया अपनाए, तो आपको कोई रोग नहीं होगा।
सैफई से पहले सीएम योगी का आगरा में कार्यक्रम रहा है।वहां उन्होंने मेट्रो का इनॉगरेशन किया। सीएम योगी दूसरी बार सैफई पहुंचे। इससे पहले वह कोविड काल में 22 मई 2021 को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। तब योगी ने सैफई के गींजा गांव का भी दौरा किया था।
सपा सरकार में हुआ था सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का फैसला
सपा सरकार में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तहत साल 2014 में 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया था। उस समय इसकी लागत 333.56 करोड़ थी, जो 2016 में बढ़कर 463.28 करोड़ रुपए हो गई। साल 2018 में इस प्रोजेक्ट की लागत 537.26 करोड़ रुपए बढ़कर हो गई।
यह काफी अधिक थी। बाद में इसकी लागत को कम करने के लिए 25 मार्च 2019 को शासन स्तर पर एक समिति का गठन किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट का फिर परीक्षण किया। इसके बाद परियोजना की लागत घटकर 489.88 करोड़ रह गई। इसके बाद 2021 फिर अप्रैल 2023 और मई 2023 में बजट जारी किया गया।
अखिलेश बोले-सपा सरकार में शुरू हुआ सैफई का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम के सैफई दौरे को लेकर X पर पोस्ट लिखी। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके लिखा-ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतजार में आज भी है।
सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं। आशा है शासन-प्रशासन मिलकर कम-से-कम इतना इंतजाम तो करेगा ही कि ये परिसर मनुष्य के इलाज करने लायक स्थान दिखाई दे क्योंकि अभी तो ये ‘श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली’ अधिक लग रहा है।
भाजपा को दूसरों के शुरू किए गए काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं। निंदनीय!