संवाददाता: जीतू यादव
राठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल को सोशल मीडिया में किया जा रहा ट्रोल
राठ (हमीरपुर)- राठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वर्तमान सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फेसबुक अकांउट कलयुग के नारद द्वारा पोस्ट किया गया कि भाजपा के नेता द्वारा राठ को रेलवे लाइन से जोड़ने का वादा किया था जो हवा हवाई साबित हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र वासियों को भाजपा से विश्वास उठ गया है। इसी कारण भाजपा प्रत्याशी की लोकप्रियता घट रही है। वही एक और फ़ेसबुक अकाउंट दबंग युवा हमीरपुर से पोस्ट डाली गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र चंदेल को लापता सांसद गुमनाम विकास लिखकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय लोग तरह तरह के कमेंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से चुटकी ली रहे है। संजय सोनी ने फ़ेसबुक कमेंट कर कहा कि अस्पताल तो बनवाया नही पाए कम से कम राठ समुदाय केंद्र में पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती करवा दे। वही कमलकांत साहू लिखते है कि रेलवे नही तो कम से कम राठ रोडवेज पर ही कृपा बरसा दे सांसद जी जिससे राहगीरो को बरसात में कठिनाई का सामना न करना पड़े। सुनील सेंगर कहते है कि विकास सुनने को मिलेंगे दिखने को कही नही। पवन कुमार लिखते है कि सांसद जी केवल चुनवा के समय पर क्षेत्र में दिखते है बाकी समय लापता हो जाते है। राजू महाराज फ़ेसबुक अकाउंट से लिखते है सांसद जी ने पूरे संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नही कराया वो अलग बात है कि बेनर पोस्टरों में विकास दिख रहा हो, ढाक के तीन पात। वही कुछ लोग दबी जुबान पर चर्चा कर भाजपा नेता को झूठा बता रहे है। विधानसभा चुनाव के समय सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वामी ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज में वादा किया था की डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा जो अभी तक नही बना जिसके लिए स्वामी ब्रह्मानंद की प्रपौत्री चंद्रकांता राजपूत निरंतर अनिश्चित कालीन धरने पर गेट पर बैठी है। वही क्षेत्र में अनेक सोसल मीडिया के माध्यम से लापता सांसद लिखकर यूजर फब्बिया ले रहे है। वही दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस के गठबंधन होने पर सपा पार्टी ने लोधी समाज को साधने के लिए अजेंद्र सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके कारण भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अगर बात की जाए समीकरण की तो अन्य पिछड़ा वर्ग सहित मुसलमान इस चुनाव में सपा पार्टी को जिताने के लिए अहम भूमिका निभा सकती है।