संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: कचौरा मार्ग पर मा नारायणी इंटर कॉलेज प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गायक कलाकारों ने फाग की राग झेली। इस पर युवाओं के साथ बुजुर्ग भी झूमते नजर आए। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी।
पारम्परिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद कार्यक्रम आयोजन मोहित सनी यादव समेत जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह एडवोकेट ने आगन्तुकों का स्वागत अभिनंदन कर साथी कलाकारों के साथ गणेश वन्दना गाते हुए संगीतमय सुन्दर कांड पाठ का प्रारम्भ किया। इसमें विभिन्न ग्रामों से आए हुए गायकों ने होली व चैती की धुनों पर राग-रागिनी के साथ कई भजन प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया।
समारोह के अवसर पर कार्यक्रम स्थल को सुगंधीत फूलों व रंगीन झालरों से आकर्षक ढंग सजाया गया था। इत्र फुलैल व अबीर-गुलाल लगाकर कर लोगो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की पूर्णाहूति होते ही गायक कलाकारों ने जमकर होली गीत गाए।
पारम्परिक होली गीत व होली खेले रघुबीरा अवध में.....गाते ही लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी व बड़े बुजुर्गो का चरणस्पर्श कर आशिर्वाद लिया। गीत-गजल, भजन और जलपान का लोग आनंद लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान बादाम सिंह जनकपुर, मंशाराम जनकपुर, अजंटी दद्दा पीहरपुर, ऊदल सिंह सिरसा, जयवीर सिंह सिसहाट, मुन्नालाल डूंढपुरा, कमलेश सिसहाट, मनोज यादव जुगौरा, बाबा रामदास ज्वालापुर, कृष्णपाल चक फाग गायकों सहित बलवीर सिंह यादव, विनोद यादव, सूर्यप्रकाश, राजू, रामनरेश, सुनील यादव, रवी, बबलू, नीरज, कपिल यादव, वीरेंद्र अन्य सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
फोटोज: कार्यक्रम में फ़ाग गाते फगुआ व श्रोताजन व अन्य लोग।