संवाददाता: राजेश कुमार पांडे
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बाल्मीकिनगर में बाल्मीकि सभागार (500 क्षमता) एवम चार ब्लॉक के 102 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण किया गया।
चंपारण की तपोभूमि बाल्मिकी नगर में कंभेंशन हॉल बन जाने से ग्रामीणों को भी काफ़ी हर्ष होने के साथ ही सुन्दरता काफ़ी बढ़ गया है साथ कंभेंशन हॉल में सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि कंभेंशन हॉल परिसर में महर्षि वाल्मीकि का मूर्ति स्थापित किया गया है साथ ही दीवारों पर बाघ का फ़ोटो के साथ ही कई जीव जंतु का भी फ़ोटो लगाया गया है साथ परिसर को नए रंग रूप से सजाया गया है परिसर स्थित तालाब, कई तरह के पेड़ पौधे लगाए गए जिससे मालूम हो कि जल जीवन हरियाली का भी सन्देश दिया जा रहा है साथ ही कंभेंशन हॉल परिसर बिजली की व्यवस्था में मालूम होता है कि चांदनी रात की तरह चमक रहा है।
बाल्मीकि सभागार एवं अतिथि ग्रह का उद्घाटन माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा किया गया।
विशेष अतिथि सम्राट चौधरी माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार विजय कुमार सिंह माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार
बाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह में उपस्थित माननीय सुनील कुमार सांसद बाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह भी उपस्थित थे।