संवाददाता:जेएन द्विवेदी
मुखबिर की सूचना पर बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा की बड़ी कार्यवाही!!*
*!! 👉भोपाल पुलिस द्वारा 30000 रुपए का ईनाम एवं देवास पुलिस द्वारा 5000 का ईनाम घोषित किया गया था!!*
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में बमीठा थाना पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही कुख्यात अपराधी शूटर को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,हम आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.03.2024 को गंज नर्सरी के पास हाइवे रोड के किनारे एक व्यक्ति कट्टा लिए घूम रहा है कोई घटना कारित कर सकता है सूचना पर बमीठा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया उक्त आरोपी ने पूछताछ पर उम्र 31 साल निवासी मकान नंबर 462 रोशनपुरा छोटी मस्जिद के पास भोपाल अरेरा हिल्स भोपाल का होना बताया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया अभियुक्त के विरुद्ध मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है
गिरफ्तारी हेतु भोपाल पुलिस द्वारा 30000 रुपए इनाम एवं देवास पुलिस द्वारा 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया है कुख्यात अपराधी एक शूटर है जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा के हमराह सउनि अशोक शर्मा कार्यवाहक सउनि कमलेश द्विवेदी कार्यवाहक प्र आरक्षक 142 रामकृपाल शर्मा, कार्यवाहक प्र आरक्षक 729 राजेश पटेल प्र आर 704 हरीराम वर्मा आर 1266 कमल सिंह आर 503 उदयवीर सिंह आरक्षक 01 नीकेश यादव आर 1187 राघवेन्द्र आर 553 नवीन, चालक प्र आर 07 नसीम की अहम भूमिका रही।।