संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जसवंतनगर में थाना पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से नगर में रोड मार्च निकाला।
जिसमें एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी और एसडीएम दीपशिखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे व पुलिस बल सहित आईटीबीपी के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद समीर के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से भी अधिक आईटीबीपी जवानों ने संयुक्त रूप फ्लैग में शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नगर के आबादी व सदर बाजार में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च बस स्टैंड चौराहे से नगर की आबादी क्षेत्र व सदर बाजार की प्रमुख मार्गों से गुजरा। इस दौरान एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग सहन नहीं किया जाएगा, तथा जिस किसी के भी द्वारा चुनाव का माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ अधिकारियों ने सभी से चुनाव के दौरान निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की है।