संवाददाता:मोहम्मद नसीम
बाराबंकीः 02 मार्च। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील सिरौलीगौसपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन सम्बन्धित विवादों को तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 105 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 15 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 26 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से संबंधित 04 प्रार्थना पत्र, पूर्ति विभाग से संबंधित 16 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह , जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा बर्डवाल, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार , उपनिदेशक कृषि श्री श्रवण कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पांडेय , जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम , तहसीलदार सिरौलीगौसपुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।