संवाददाता: मनोज कुमार (7409103606)
हाईवे पर आलू के पैकेटों से भरा ट्रैक्टर का रस्सा टूटने से बड़ा हादसा टला
मंगलवार की देर शाम आलू के पैकेटों से भरा ट्रैक्टर का रस्सा टूटने से बीच हाईवे पर पैकेट बिखर गए। बताया गया कि आलू से भरा ट्रैक्टर जसवंतनगर से आलू के पैकेट लादकर इटावा के किसी कोल्ड स्टोर में जा रहा था देखने से प्रतीत हो रहा था ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक आलू के पैकेटों को भरा गया था
आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर फ्लाईओवर पार करते ही ब्लॉक के सामने बीचों बीच हाईवे पर ट्रैक्टर में आलू से बंधा रस्सा टूट गया। जिससे बीच हाईवे पर आलू के पैकेट बिखर गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। नेशनल हाईवे पर तेज रफ़्तार बाहन निकलते रहते है गनीमत रही किसी को कोई जान माल का नुकसान नही हुआ। नही तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
तत्काल सूचना पर पहुंचे पुलिस कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद व संत कुमार कुंतल ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर आलू के फैले पैकेटों को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया