Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो:के०बी०कॉलेज में दौड प्रतियोगिता का आयोजन।

संवाददाता: विश्वकर्मा भारती 


बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह स्थित के०बी०कॉलेज में शनिवार को 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, नेहरू युवा केन्द्र एवम सी सी एल कथारा के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया जिस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कॉलेज के सभी छात्राओं ने भाग लिया। 


प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि दौड़ के माध्यम से खेल का आयोजन किया गया। खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। हमारे अंदर सामाजिक व अनुशासन की भावना का विकास होता है। वंही सीसीएल कथारा क्षेत्र के सी एस आर उपप्रबंधक चंदन कुमार ने कहा तनाव मुक्त रहने के लिए विधार्थियों मे खेल सर्वोपरि है। वंही इस दौरान स्वीप सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसके माध्यम से स्वीप लोकसभा निर्वाचन 2024 जागरूकता अभियान भी किया।डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिऐ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किए गए। हार और जीत किसी खेल के दो हिस्से हैं, किसी भी प्रतियोगिता मे साहस के साथ उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करना ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। 


दौड़ प्रतियोगिता मे कुल 56 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विजेताओं समेत अन्य 22 छात्राओं को टोपी व प्रमाण पत्र दिए गए। चार राउंड प्रतियोगिता के आधार पर चुनाव किए गए। 

 कार्यक्रम मे डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा साजन भारती, डा व्यास कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, नंदलाल राम, मो साजिद, रवि यादविंदू, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार, बालेश्वर यादव, भगन घासी, करिश्मा, काजल आदि कॉलेज परिवार , एन एस एस स्वयसेवकों समेत बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe