संवाददाता:जेएन द्विवेदी
स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर नगर के विधालय शीलिगं किड्स में 17 मार्च को शीलिगं किड्स का नवीन रुप वातानुकूलित क्लासेस,टायस लायब्रेरी, माइंड लैब, एवं डे केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद गण और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा शीलिगं किड्स स्कूल इवनिंग बाड़ी की उपाध्यक्ष शिवानी चौरसिया अध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिलैया निवर्तमान अध्यक्ष संगीता टिकरिया लायंस क्लब छतरपुर के सचिव लायन एन पी तिवारी संघ से धर्मेंद्र गुप्ता संगम सेवालय से विपिन अवस्थी ने मंच को सुशोभित किया विधालय के एम डी संजीव नगरिया ने अपने भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ साथ विधालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी विकास यात्रा एवं समय के साथ चलने और शिक्षा के क्षेत्र में नये मापदंड स्थापित करने के अपने उद्देश्य जैसे बच्चों को खिलौनों के माध्यम से टीबी एवं मोबाइल से कैसे दूर रखा जा सकता है माइंड लैब से कैसे बच्चों के दिमाग़ को विकसित करना आदि गतिविधियों से अवगत कराया मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।।