Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/ बकेवर:जनता कालेज बकेवर में उत्तर प्रदेश की पहली स्नेक बाइट हेल्पडेस्क शुरू

संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)


(मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सूर्य कान्त ने किया स्नेक बाइट हेल्पडेस्क का भव्य शुभारंभ)


इटावा। वर्तमान समय में भारत विश्व भर में सर्पदंश से प्रभावित एक देश है जिसके तहत हर वर्ष हजारों लोगों की जान सर्पदंश के कारण सही समय पर सही इलाज न मिलने पर चली जाती है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा भी अब सर्पदंश को राज्य आपदा घोषित किया जा चुका है। जिसके तहत सर्पदंश के बाद मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा देय चार लाख की आर्थिक सहायता भी जिला प्रशासन के द्वारा नियमानुसार प्रदान की जा रही है। चूंकि बकेवर,भरथना,महेवा,चकरनगर इकदिल ये पूरा क्षेत्र सर्पदंश प्रभावित क्षेत्र भी माना जाता है जिसमे कोबरा करैत सर्प के दंश की घटनाएं भी अक्सर ही सामने आती रहती है और अंधविश्वास में आकर ग्रामीण सर्पदंश में पीड़ित को अस्पताल न ले जाकर झाड़ फूंक कराने लगते है जिससे अक्सर पीड़ित की सही समय के अंदर इलाज (एंटीवेनम) न मिल पाने से हालत बिगड़ जाती है और एक घंटे ने अस्पताल पहुंचने की जगह रोगी का अमूल्य समय झाड़ फूंक कराने में ही व्यर्थ हो जाता है। समाज के इसी अंधविश्वास को दूर करने के साथ साथ सर्पदंश के पीड़ित को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से इस विशेष स्नेक बाइटहेल्पडेस्क की स्थापना जनता कालेज बकेवर के परिसर में की गई है,इसका शुभारंभ पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित संस्था ओशन एवं मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया यूपी के सहयोग से विशेष सर्प शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लखनऊ से पधारे किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं संस्था ओशन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ सूर्य कान्त ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर डॉ सूर्य कान्त ने कहा कि, इस क्षेत्र की शैक्षिक धरोहर एवम ऐतिहासिक संस्था रहे जनता कालेज बकेवर के इस सर्पदंश सहायता हेल्पडेस्क के माध्यम से आम जनमानस में सर्पदंश के सही उपचार की जानकारी को सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकेगा जिससे सर्पदंश के बाद लोगों का अमूल्य जीवन भी बचेगा। उन्होंने जनता कालेज बकेवर में संस्था ओशन के द्वारा की गई इस अनूठी सामाजिक पहल की सराहना करते हुए हेल्पडेस्क के प्रभारी एवम संस्था ओशन के महासचिव,वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को भविष्य में हेल्पडेस्क के सफल संचालन के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,वे भी इस सर्पदंश सहायता पटल को अपना सहयोग देते रहेंगे।

इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक/सेक्रेटरी अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि, इटावा जनपद में यमुना चंबल के इस ऐतिहासिक क्षेत्र में जनता कालेज बकेवर पूर्व से ही जनता के हितों के लिए लगातार प्रतिबद्ध रहा है आज का हमारा यह विशेष सर्पदंश सहायता पटल के शुरू करने का प्रयास भी उसी जनसेवा की भावना की हमारी प्रतिज्ञा का एक अंश मात्र ही है। 

प्राचार्य डॉ आर के त्रिपाठी ने कहा कि, इस हेल्पडेस्क के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीणों को समय समय पर सर्पदंश उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीयां सहायता पटल के हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 से मिलती रहेगी। 

सर्पदंश हेल्पडेस्क के प्रभारी सर्प मित्र/सर्प शिक्षक डॉ आशीष त्रिपाठी ने कहा कि, सही समय पर सही जानकारी न मिलने के अभाव में और अंधविश्वास के कारण ही अक्सर लोगों की जान चली जाती है लेकिन इस सर्पदंश सहायता पटल के माध्यम से अब ग्रामीणों को इस क्षेत्र के विषहीन और विषधारी सर्पों को पहचानने की जानकारी के साथ साथ सही उपचार (फर्स्ट एड) की जानकारी भी मिल पायेगी जिससे जनता की अमूल्य जान भी बच सकेगी और सरकार का 4 लाख रूपये का राजस्व भी बच सकेगा। स्नेकबाइट हेल्पडेस्क के शुभारंभ के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सूर्य कान्त,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीतिकान्त विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे में केलिफोर्निया मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ विपिन चतुर्वेदी उनकी धर्मपत्नी डॉ नीरजा चतुर्वेदी, डॉ वरुन चतुर्वेदी,सेक्रेटरी, जनता कालेज बकेवर अरविंद कुमार मिश्र,प्राचार्य डॉ आर के त्रिपाठी, प्रगतिशील किसान अमर सिंह, जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता,अरविंद चौधरी 

,सर्पदंश सहायता पटल के सहायक प्रभारी श्याम बाबू मिश्रा सहित प्रोफेसर डॉ ए के पाण्डेय, डॉ पी के राजपूत,डॉ एम पी यादव,डॉ एम पी सिंह,डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ अभिषेक सिंह, डॉ आदित्य कुमार,कुलदीप अवस्थी आदि मौजूद रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe