संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
इटावा । उच्च प्राथमिक विद्यालय लाडमपुर में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया इस मौके पर विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने बच्चों को घोंसले वितरित किए।
उन्होंने कहा कि गौरैया के संरक्षण के लिए हम सबको प्रयास करना है अपने-अपने घरों में घोंसले लगाना है यह ऐसा पक्षी है जो इको फ्रेंडली है हमारा नुकसान भी नहीं करता है और कीड़े मकोड़े घास और खेतों में पड़े हुए अनाज को खाती है यह फूलों से दूसरे फूलों तक परागण का भी काम करती है इसके संरक्षण के लिए हम अपने-अपने घरों में एक स्थान अवश्य बनाएं जिससे यह चिड़िया उसमें आराम से रह सके विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है पूरे विश्व में सबसे पहले इसकी शुरुआत फ्रांस में हुई उसके बाद इस पक्षी के संरक्षण के लिए भारत के महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले मोहम्मद दिलावर ने एक फाउंडेशन बनाकर इस पक्षी के बचाव के लिए प्रचार और प्रसार किया 20 मार्च 2010 से यह दिवस विश्व गौरैया दिवस के रूप मेंपूरे विश्व मनाया जाने लगा है हमें जागरुक होकर इस कार्य को करना है। बच्चे जागरूकता के लिए अपने हाथों में स्लोगन लिखी शक्तियों भी पड़े हुए थे जिम लिखा था गौरैया बचाओ जीवन बचाओ आदि। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक महाराज सिंह विकास चौरसिया दिलीप कुमार प्रदीप सिंह निधि वर्मा बिजेंद्र बहादुर एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।