संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण को लेकर स्थानीय पुलिस ने जसवंतनगर से सैफई मार्ग पर एमडी कोल्ड स्टोरेज के समीप शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया। इसमें रास्ते से गुजरने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की एवं बैग की गहनता से जांच की गई।
बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों को हिदायत देकर और फटकार लगाकर छोड़ा गया।
मौके पर मौजूद थाना उपनिरीक्षक कमल किशोर व कमल गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण लेकर वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इसमें सभी छोटे बड़े वाहनों को जांच की जा रही है।
आगे भी समय-समय पर जांच अभियान चलाया जाएगा। हालांकि अभी तक चेकिंग में कोई अवैध चीज बरामद नहीं हुई है। इस दौरान मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता महेंद्र सिंह गुर्जर, हेडकास्टेवल अरबिंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।