यूपी : (बाराबंकी) जिले की विधानसभा हैदरगढ़ सुरक्षित सीट से निर्वाचित विधायक दिनेश रावत बहुत ही कम समय में राजनीति के अच्छे मुकाम पर पहुंचने के कारण कई विरोधियों के साथ-साथ षड़यत्रकारी तरह-तरह के प्रपच करके, जनता में छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं, लेकिन विधायक की लोकप्रियता के कारण विरोधियों को हर बार मुंह की खानी पड़ रही है।
मालूम हो कि वायरल वीडियो बम काण्ड के बाद 53 लोक सभा क्षेत्र सुरक्षित सीट से दिनेश रावत या उनकी पत्नी सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत को प्रत्याशी बनाने की मांग लगातार बढ़ रही हैं जिस कारण कुछ षड़यंत्रकारी तरह-तरह के प्रोपोगण्डा फैलाकर टिकट मिलने में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं लेकिन जनता के बीच लोकप्रिय छवि के कारण विरोधियों के मंसूबे पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। ऐसे में कुछ विरोधी तो ऐसे हैं कि दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाकर रहे हैं लेकिन उनके सामने आने की हिम्मत न होने के कारण जनता इनके द्वारा किये जा रहे छल-कपट, प्रपंच को अच्छे से जान गई है और लगातार अपने विधायक का खुलकर समर्थन कर रही है। दिनेश रावत ने बहुत ही कम समय में जनता के बीच जाकर युवाओं व बुजुर्गों के आशीर्वाद से पहली ही बार में मारी मतों से कई बार के विधायक रहे विपक्षी दल के प्रत्याशी को पटखनी दी थी, इसके बाद से दिनेश रावत का कारवां लगातार बढ़ता गया और वर्तमान में दिनेश रावत लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के टिकट के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं, उसके बाद से ही षड़यंत्र की शुरू हो गई, इस षड़यंत्र के बारे में हैदरगढ़ विधान सभा क्षेत्र की समस्त जनता अच्छे से जानती है, इस कारण जनता ने मौन रूप धारण कर लिया है और चुनाव के समय अपने ही पसंदीदा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर विजयश्री दिलवाना चाहती है।
भाजपा के विधायक ने कई कामों की पहल की है। वह जनता से सीधे रुबरु होने के लिए रोजाना भेंट-मुलाकात व जनतादर्शन आयोजित कर रहे हैं। अपने कार्यालय में प्रतिदिन समय देकर जनता की समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव मदद करते हैं। जनतादर्शन के माध्यम से लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या व मांगों को न केवल सुन रहे हैं बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरा उतरने व उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक को समस्या व मांग से कई शिकायतें मिलती हैं जिनमें आवास की मांग, सड़क निर्माण की मांग, फसल के लिए सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की मांग, मकान के जल जाने पर आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग, अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग, मंदिर के जीर्णोद्वार करवाने की मांग, बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय की समस्याओं तथा आंगनबाड़ी में गर्म भोजन की व्यवस्था कराने की मांग सहित कई शिकायतें भी शामिल रहती है जिनके लिए दिनेश रावत के प्रयासरत रहते हैं। इस सम्बंध विधायक दिनेश रावत का कहना है कि क्षेत्र की जनता की तकलीफ हमारी तकलीफ है। उनकी समस्या हमारी समस्या और उनकी मांग हमारी मांग है। इसलिए जो भी मामले आ रहे हैं उनको पूरा कराया जायेगा। सम्बंधित विभाग को आदेशित कर दिया गया है।