संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
होली को दो दिन बाकी शेष बचे हैं, ऐसे में जसवंतनगर में होली के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं स्कूलों में होली की छुट्टियां 22 मार्च से शुरू हो जाएंगी स्कूल बंद होने से पहले गुरुवार को बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से होली मनाई. इसके लिए स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने शिक्षकों और छात्रों के लिए होली का खास इंतजाम किया कई तरह के गुलाल ओर अबीर को थालो में सजाकर रखे गए व बच्चों के लिए रंग बिरंगी पिचकारी भी इस दौरान स्कूली बच्चों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और बड़े भी बच्चों के साथ बच्चे बन गए शिक्षकाओं ने भी नन्ने बच्चों से गुलाल लगवाकर खूब धूमधाम के साथ होली का त्यौहार मनाया इस दौरान बच्चों ने बढ़ चढ़कर त्योहार का आनंद लिया।
होली महोत्सव के दौरान स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने बच्चों को होलिका दहन का महत्व बताया और उन्हें त्योहार की बधाइयां दीं.
बच्चों ने शिक्षकों को अपने हाथों से अबीर लगाकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं शिक्षको ने भी उनके अच्छे भविष्य की कामना की. इस दौरान स्कूल शिक्षकाओं ने बच्चों को नकली रंगों के साथ होली न खेलने की सलाह भी दी.।