राजेश कुमार पाण्डेय
बेतिया अंतर्गत सागर पोखरा स्थित शिव पार्वती माता के मंदिर में विगत वर्ष कई वर्षो से इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के दिन हवन पूजन कर भंडारा आयोजित के साथ ही शोभा यात्रा निकाला गया।
अमित गिरी के द्वारा शुक्रवार को मंदिर परिसर में विशाल शोभा यात्रा निकाला गया, साथ ही पूजा अर्चना करने के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, साथ अमित गिरी ने शिव पार्वती एवम गणेश का बाल कलाकार करके बेतिया शहर में शोभा यात्रा घुमाया गया।
अमित गिरी ने रुद्रा अभिषेक करने के बाद दोपहर से भंडारे एवम प्रसाद लेने के लिए सागर पोखरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु उमड़ पड़े साथ ही मंदिर में देर रात्रि तक भंडारा चलता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित गिरी ने बताया कि इस शिव रात्रि में भी विशाल भंडारा आयोजित किया गया साथ ही इस भंडारे को कुशल सम्पन्न कराने के लिए बेतिया शहर के विभिन्न गण्यमान् व्यक्ति उपस्थित होने के साथ ही महिलाएं बच्चे युवा पूरी आस्था के साथ जुटे रहे साथ ही साथ अमित गिरी भी प्रसाद वितरण में जुटे नजर आए।गांव की महिलाएं व बेटियां जहां भारी संख्या में पूड़ियां बेल रही थी।
नागेंद्र टेंट हाउस के कर्मचारी भी भंडारे का निःशुल्क भोजन बनाने के लिए देर रात्रि तक जुटे रहे।
बेतिया शहर के नगर निगम की महा पोर गरिमा सिकरिया के साथ ही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होने के साथ ही विभिन्न पंचायत के श्रद्धलुओं को भी आमंत्रित किया गया।
अमित गिरी ने बताया भंडारे को सम्पन्न कराने में व्यवसाइयों के अलावा भक्तों व पंचायत के लोगों ने देर रात्रि तक उपस्थित रहकर भंडारे में भरपूर सहयोग किया गया।