संवाददाता राजेश कुमार पाण्डेय
देवो के देव महादेव की बारात चली माता पार्वती से विवाह करने शिवरात्रि से पहले
हर साल की भांति इस बार भी
चम्पारण वासियों के साथ ही बगहा वासियों एवम गन्ना किसानों भाईयो को शिव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बाबा भोले शंकर भंडारी अपने दल बल के साथ शिव जी बारात लेकर पार्वती जी से विवाह करने के लिए शिवरात्रि के दिन चल पड़े और इसी को लेकर महा शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है और इस महा शिवरात्रि पर्व को आज तिरुपति सुगर मील प्रबंधक दीपक यादव ने हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश देते हुए कहा कि इस पर्व को लेकर आज दीपक यादव ने सभी चम्पारण वासियों को हार्दिक बधाई दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक यादव ने बताया कि शिवरात्रि पर महिलाएं ही सबसे ज्यादा व्रत रखती हैं, महिलाएं जब भी व्रत रखती हैं, शिवरात्रि का व्रत जब भी रखती हैं तब प्रार्थना करती है कि शिव जी जैसे पति हर महिला को मिले, इसी को लेकर आज विभिन्न शिवालय में पूजा अर्चना
के लिए हजारों नहीं लाखों लोग भगवान के दर्शन करने के लिए उपस्थित हुए भगवान भोलेनाथ के साथ इस बारात में विष्णु जी की बात करें नाराज जी की बात करें या तमाम भगवानों की बात करें सभी इसमें मौजूद रहे और शिव बारात के अंदर भूतों की टोली ना हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता भूतों की टोली ने भी भगवान भोलेनाथ के बारात में जमकर उर्दांग और नाच कूद मचाय के साथ बरात निकाला जाता है।