Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

संवाददाता :मनोज कुमार(7409103606)


जसवंतनगर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कस्बे में स्थित बूथों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को रेड कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। 



   मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे दोनों अधिकारी ने कस्वे में घूम कर लोगों से बातचीत की तथा चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी अगर हो तो बताये और उन्हें असवक्त किया कि अगर कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तथा कही किसी प्रकार का मतदाता प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों को दें ,उनकी हर बात गोपनीय रखी जाएगी। इसके बाद उन्होंने बीआरसी स्थित बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने वहां मौजूद उपजिलाधिकारी सत्यम कुमार तथा क्षेत्राधिकारी विवेक जावला को निर्देश दिया कि वह अराजकतत्वों को चिन्हित कर उन्हें रेड कार्ड दे, जिससे वह अराजकता न फैला सके तथा गड़बड़ी होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें। 


    इसके बाद वह ग्राम कुरसेना पहुंचे जहां बूथ का निरीक्षण किया। और वहां उन्होंने कहा कि पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव कराए जायेगे। अगर कोई फर्जी खबर फैहलाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । .मतदाता भय मुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करे। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, मंडी प्रभारी संत कुमार तथा भारी पुलिसवाला मौजूद रहा।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe