Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी:जनकल्याण किसान का स्थापना दिवस पर पत्रकार और समाज सेवक को किया गया सम्मानित डॉक्टर रिहान अल्वी. चौधरी उस्मान अली. बलवान यादव माला पहनकर सम्मानित किया गया

संवाददाता:मोहम्मद नसीम


कई तरह के पौधे लगाकर समाज में दिया एक संदेश जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा 

बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन का चौथा स्थापना दिवस बेल का पौधा रोपित कर विकासखंड देवा स्थित संगठन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका ग्राम उमरी में अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।साथ ही आमजनमानस से पर्यावण बचाने के लिए ऐसे शुभ अवसरों पर एक एक पौधा रोपित करने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी,सदस्य,पत्रकार,शिक्षक,चिकित्स्क,किसान यूनियन व जी एस आर सी इंडस्ट्रीज़ के फाउंडर ,एल आई सी सलाहकार एवं अन्य समाजसेवियों सहित 250 से अधिक महान विभूतीयों को फूल माला व सम्मानपत्र भेंटकर संगठन की मार्गदर्शिका व संस्थापक/अध्यक्ष धर्म कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया।इसी क्रम में नवनियुक्त जिला प्रभारी बाराबंकी संजय कुमार यादव एवं समस्त जे के ए परिवार द्वारा कार्यक्रम संयोजक व संगठन की मार्गदर्शिका मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष श्रीवास्तव एवं चेयरमैन धर्म कुमार यादव का भी भव्य फूल माला पहनाकर, सम्मान पत्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से बेल का पौधा रोपित करने के लिए संगठन अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस के अगले दिन शिव जी का पर्व महाशिवरात्रि है और शिव जी को बेल का पेड़ अति प्रिय है इसलिए महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बेल का पेड़ रोपित किया गया है। चूँकि अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसलिए महिलाओं को सम्मान देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन की मातृशक्ति पदाधिकारियों, महिला चिकित्सक आदि के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।कुशल संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव द्वारा करते हुए संगठन के 30 सूत्रीय मांगपत्र को पढ़कर सुनाया गया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रसिद्ध कथावाचक राम हेत रसिया,पी एच सी देवा की महिला चिकित्साधिकारी डाक्टर शालिनी श्रृीवास्तव,पी एच सी वार्ड बॉय मनोज कुमार,श्री बाला जी अमृता हॉस्पिटल की संचालिका नीतू देवी,भानू प्रताप सिंह,जी एस आर सी के फाउंडर राम फल,उषा सिंह,लता मौर्या, एल आई सी सलाहकार शेषपाल,उमेश चंद्र,डाक्टर रेहान अलबी, चौधरी उस्मान अली. विकास चंद्र शर्मा अकाशवाणी लखनऊ, संगठन के पदाधिकारी बलवंत सिंह,विनय यादव,संजय यादव, पुरुषोत्तम कुमार,अंजनी कुमार,उत्तम सिंह,उषा श्रीवास्तव, बुशरा खातून,चांदनी बानो, शबनम बानो, सरोज कुमारी,नंदिनी,नीलम वर्मा,प्रिया रावत,नीलम देवी,विमला,सरोज,जमुना,मंजू, सरला यादव,राकेश यादव,बासुदेव यादव सहित सैकड़ो समाजसेवी उपस्थित रहे।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe