संवाददाता: मनोज कुमार (7409103606)
इटावा
राजकीय हाईस्कूल महगांव बनारस के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की पुलिस आरक्षी के द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में जनपद इटावा के समस्त मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार किया।
घटना के तहत राजकीय शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी बैराथ रामगढ़ जनपद चंदौली की ड्यूटी बोर्ड की कापियां बनारस से मुजफ्फरनगर ले जाने में पुलिस कर्मी चंद्रप्रकाश के साथ लगी थी। दिनांक 17 मार्च 2024 की रात्रि में नशे में पुलिसकर्मी चंद्रप्रकाश द्वारा शिक्षक धर्मेंद्र कुमार से बार बार तंबाकू मांगने पर आपत्ति किए जाने के विरोधस्वरूप शिक्षक को सरकारी कारवाइन से गोलियां चलाकर ट्रक में ही मार दिया।
शिक्षक के साथ हुई बर्बर,अमानवीय घटना के विरोध में आज मंगलवार को जनपद इटावा के समस्त शिक्षक मूल्यांकन कार्य से विरत रहे।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेशीय आवाहन पर समाजवादी शिक्षक सभा इटावा के जिलाध्यक्ष डॉ उपेंद्र यादव एवं महासचिव चेतन जैन के नेतृत्व में समाजवादी शिक्षक सभा ने जनपद के समस्त चारों मूल्यांकन केंद्रों पर जा जाकर कर कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करवाया। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक साथी राजकीय इंटर कॉलेज इटावा से निकलकर इस्लामिया इंटर कॉलेज में एकत्रित हुए और वहां प्रधानाचार्य गुफरान अहमद के साथ शिक्षकों को एकसाथ आने का आवाहन किया। खुले बंडल और अधजंची कापियां कमरों में छोड़कर गुस्साए शिक्षक इस्लामिया कॉलेज से सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा पहुंचे। समस्त शिक्षकों ने वहां मूल्यांकन कार्य को तत्क्षण ही रोकते हुए समस्त शिक्षक साथी मार्च करते हुए पक्का तालाब से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इटावा एकत्रित हुए जहां शिक्षक पहले से ही क्रुद्ध एवं एकजुट खड़े हुए थे। जनपद के विभिन्न संगठनों के साथ समाजवादी शिक्षक सभा के साथियों ने सौ प्रतिशत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करवाते हुए कचहरी इटावा की तरफ मार्च किया। "शिक्षक के हत्यारे को फांसी दो, फांसी दो" "शिक्षक धर्मेंद्र को न्याय दो न्याय दो" के नारे लगाते हुए आक्रोशित शिक्षक कचहरी प्रांगण में जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिगों में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते रहे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी सदर ने शिक्षकों की मांग से संबंधित ज्ञापन लेते हुए मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में मृतक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि, मृतक आश्रित को सरकारी सेवा और पारिवारिक पेंशन एवं शिक्षकों की ड्यूटी इस तरह के कामों में न लगाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ उपेंद्र यादव, महासचिव चेतन जैन, कोषाध्यक्ष गौरव शाक्य, जिला प्रवक्ता चंद्रप्रकाश सहित देवेंद्री शाक्य, राजेश यादव, विकास यादव,आहुतीश यादव,हरचरण सिंह, गंगा सिंह, पी राम,ऋषि यादव, शरद यादव,रीतेश चतुर्वेदी, स्वर्ण सिंह, सुनील कुमार, अनुराग यादव, मनोज यादव सहित पांच सौ से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।