संवाददाता: राजेश कुमार पांडे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया रूट साथ ही बेतिया डी एम दिनेश कुमार रॉ ने बताया कि ट्रक एवं अन्य मालवाहक वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा एवं जो ट्रक एवं अन्य मालवाहक वाहन मोतिहारी के तरफ से आयेगें उनको नानोसती में तथा बगहा के तरफ से आने वाले वाहन लौरिया टोल प्लाजा एवं लक्ष्य इन्टरनेशनल स्कुल मनुआपुल में, नौतन की तरफ से आने वाहन को नौतन बाजार से पहले मच्छरगावां चौक पर, चनपटिया के तरफ आने वाली वाहन कुड़िया कोठी में एवं मैनाटाड़ के तरफ से आने वाले गाड़ियों को अवरैया (बानुछापर) में अरेराज की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन को एच० पेट्रोल पम्प पर रोक दिया जायेगा।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन मीना बाजार, सब्जी मंडी, हरिवाटिका, बाजार समिति एवं चेक पोस्ट बाजार पूर्णतः बंद रहेगा।
बस स्टैण्ड से खुलने वाली अरेराज की तरफ जाने वाली बस नानोसती की ओर से जायेगी।
बानुछापर रेलवे क्रांसिंग से सभी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित होगा।
आपातकालीन वाहनों (यथा एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, मरीजों को ले जाने वाले वाहन, रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड जाने वाले यात्रियों एवं अन्य) के परिचालन पर कोई रोक नही रहेगी।
उपरोक्त व्यवस्था कार्यक्रम वाले दिन दिनांक-06.03.2024 के संध्या - 06ः00 बजे तक प्रभाव रहेगा साथ ही डी एम ने बताया कि बेतिया के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैद किया गया है।