Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो:बोकारो जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता:विश्वकर्मा भारती 


बोकारो -बोकारो जिला निर्वाचन दाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* के निर्देशानुसार *जिले के सभी प्रखंडों चास,चंदनकियारी,जरीडीह,पेटरवार,बेरमो,गोमिया,नावाडीह,कसमार एवं चंद्रपुरा* में *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर *व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों की अगुवाई *सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ एवं स्वीप कोषांग के सहायक पदाधिकारियों ने अपने – अपने आवंटित प्रखंड* में किया।


इसी कड़ी में *बेरमो स्थित सीसीएल अस्पताल परिसर* में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें *स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवानिया* शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना आवश्यक है। *मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है। लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है।* उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को आने वाले *लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने* की अपील की। 


स्वीप के *वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास* ने उपस्थित सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि *हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।* सभी ने उक्त बातों को दोहराया।


 

मौके पर उपस्थित *स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता* ने *मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं आदि को #IamVerifiedVoter अभियान* की जानकारी दी। बताया कि कई बार पुराना मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद मतदान दिवस के दिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कुछ लोग वोट देने से वंचित रह जाते हैं। ऐसा नहीं हो इसी को लेकर *मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड ने #IamVerifiedVoter अभियान* शुरू किया है। *मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। या फिर Voter Helpline App या Voters Service Portal (https//voters.eci.gov.in) पर जाकर मतदाता सूची में नाम जांच करें।* अगर नाम नहीं है या नाम में कोई त्रुटि है तो *बीएलओ से आवश्यकता अनुरूप फॉर्म 6,फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 भरकर* जमा करें। 

जिले के सभी प्रखंडों में प्रस्तावित *सखी बूथों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान करने का संदेश महिलाओं* को दिया। 

*लोकसभा आम चुनाव 2024* में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व *संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, प्रतिनियुक्त सहायक पदाधिकारी आदि* ने किया। सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी/रंगोली से सखी दीदीओं ने *अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार - वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि* संदेश दिया। प्रशिक्षकों की टीम ने *डम्मी ईवीएम – वीवीपैट दिखाकर* महिलाओं को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। 

इधर, *केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी,बेरमो* में नव अधिष्ठापित अलट्रा साउंड मशीन का भी शुभारंभ किया गया। *दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित किया गया।*

मौके पर *एएमसी चास श्री सौरव कुमार भुवानिया, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष कुमार दत्ता, सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, डीपीआरओ श्री साकेत कुमार पांडेय, एपीआरओ श्री अविनाश कुमार, सीसीएल महाप्रबंधक श्री एम के अग्रवाल,अस्पताल के चिकित्सकगण अन्य* उपस्थित थे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe