संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: ब्लाक क्षेत्र में निर्माण कार्यों में अनियमितता और प्रधानों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने का मामला अमूमन सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला जसवंतनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत राय नगर से सामने आया है। यहां सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के प्रभाव के कारण गुडवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है। यू कहे ग्रामीणों के मुताबिक पूरी गली ही मानक विहीन बनाई जा रही है। जिसकी ग्रामीणों ने एक सुर में आवाज बुलंद करते हुए जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिस की जांच के लिए शनिवार को गांव रायनगर में पहुंची खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने सुरेंद्र बाबू , आलोक कुमार, ओम प्रकाश आदि ग्रामीणों से शिकायत के संबंध में लोगों से जाना। शिकायत दर्ज कराने वालों का आरोप कि ग्राम प्रधान ने रात के समय राकेश पाल के घर से लेकर मुन्ना लाल के मकान तक जो सीसी गली निर्माण कार्य किया गया जिसमें घटिया सामग्री लगाई है। ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया। बीडीओ ने बताया है कि निर्माण कार्य सामग्री की सैम्पल लिए है। इसके अलावा निर्माण कार्य रात के समय क्यो कराया और एक तरफ नाली नहीं बनाई गई है। जबाब मांगा गया है। इसके साथ जलनिकासी दुरुस्त नहीं होने से जलभराव समस्या बनी रहेगी। सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।