Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

गौरेला पेंड्रा मरवाही:आजीविका मिशन के तहत लखपति महिलाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित

संवाददाता :सूरज यादव 


डीआरडीए में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लखपति बनी महिलाऐं बड़ी संख्या शामिल रही...

जिले में 11 हजार से अधिक महिलाएं बन रही हैं लखपति...

गौरेला पेंड्रा मरवाही,11 मार्च 2024/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति बन रही महिलाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली संबोधित किया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत (डीआरडीए)के नर्मदा सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआरएलएम से लाभ लेकर लखपति बनी महिलाऐं बड़ी संख्या में शामिल रही।


परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने अपने संबोधन में महिलाओं को सामूहिक रुप से आजीविका करने हेतु सुझाव दिया ताकि समूह की प्रत्येक महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ हो। जो फसले आर्थिक रुप से लाभदायक है,उनका पैदावार बढाने हेतु सुझाव दिया। जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाषंकर सोनी ने बताया गया कि जिले में 11 हजार 118 लखपति महिलाऐं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों से बैंक लोन,चक्रीय राशि लेकर और सामुदायिक राशि से विविध आजीविका गतिविधियॉं कर लखपति बन रहीं हैं। जिले में इस वर्ष 15 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है। जिले के लखपति रुकमणी सोनी ग्राम अड़भार आरती महिला महिला समूह एवं भुवनेष्वरी सारथी ग्राम घाटबहरा,मीना साहू ग्राम कोडगार,ममता राठौर ग्राम बचरवार,लता पनिका ग्राम देवरगांव,तुलसा कश्यप ग्राम तेंदुमुड़ा, ज्योति पाल ग्राम कोरजा द्वारा लखपति बनने की मेरी जुबानी मेरी कहानी सुनाई और सभी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप लखपति दीदी में शामिल होन की बात कही।वर्चुअली कार्यक्रम में अन्य राज्यों की महिलाओं ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किया। प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सम्मान में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं-उज्जवला योजना जिससे महिलाओं को धुऐ से मुक्ति मिली,बच्ची की शादी के समय ज्यादा बोझ न हो इसके के लिए सुकन्या समृद्धि योजना,भ्रूण हत्या रोकने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओं आदि के बारे चर्चा की गई। संगठन प्रतिनिधि श्री राकेष चतुर्वेदी ने महिलाओं को लखपति क्लब से शामिल होकर उनकी सफलता की कहानी जनपद स्तर पर, जिला स्तर पर पोस्टर के माध्यम से उनके अनुभवों को सांझा करने हेतु सुझाव दिया ताकि उनके अनुभव से लोगों को प्रेरणा मिले। जनपद स्तर पर बी.सी.सखियों एवं लखपति दीदीयों को किस प्रकार सरकार द्वारा सहयोग दिया जा रहा इस संबंध में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पेण्ड्रा डॉ संजय शर्मा,सीईओ गौरेला श्री एच.एन.खुटेल महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरुप मार्गदर्षित किया और अधिक से अधिक रोजगार कर लखपति क्लब में शामिल होने कहा। कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक श्री डी एस दाउ,सुश्री मंदाकिनी कौषरिया,पीआरपी,एलएफसीआरपी, आर.बी.के. कृषि सखी पषु सखी एवं सक्रिय महिलाऐं मनीष दुबे श्री मनीष श्रीावास शामिल रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe