संवाददाता:एमएस वर्मा (6397329270)
बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया*
मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार
400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला
बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री
कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री
भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार
एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे
परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी.
*जराइम की दुनिया का सबसे बड़ा नाम आज ख़त्म*
मुख़्तार के बड़े भाई अफ्जाल और शिवगत उल्ला अंसारी पहुँच रहे बाँदा
मुख़्तार का परिवार पहुँच रहा है बाँदा वीडियो कैमरे में होगा पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जायेगी मुख़्तार की बाड़ी परिवार को
कफ़न दफ़्न ग़ाज़ीपुर में करेगा परिवार
अंसारी परिवार के क़ब्रों के बीच दफ़नाया जाएगा मुख़्तार को
मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत
मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया
सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया
डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृत्य घोषित
मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू
मुख़्तार के बड़े भाई अफजाल और शिवगत उल्ला अंसारी पहुँच रहे बाँदा, मुख़्तार का परिवार पहुँच रहा है बाँदा, वीडियो कैमरे में होगा पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी डेडबॉडी, ग़ाज़ीपुर में अंसारी परिवार के क़ब्रों के बीच मुख्तार को दफ़नाया जाएगा।
: तीन डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम।
पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी।
*लखनऊ- पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई*
मुख्तार की मौत के बाद शासन से आदेश जारी, मुख्तार की मौत के बाद यूपी में धारा 144 लागू, सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को निर्देश, संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी, जुमे की नमाज को लेकर भी यूपी में अलर्ट जारी, संवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों पर फोर्स रहेगी तैनात, सोशल मीडिया पर पुलिस कर रही विशेष निगरानी.
मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हुआ शुरू
5 डॉक्टर के पैनल मे हो रहा पोस्टमार्टम
वीडियो ग्राफी भी हो रही पोस्टमार्टम मे
पोस्टमार्टम मे उमर अंसारी मौजूद
भारी संख्या मे केंद्रीय पुलिस और मंडल के पुलिस अधिकारी मौजूद
पोस्टमार्टम के 200 मीटर दूर रखा गया मीडिया को
पोस्टमार्टम होने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को ले जाएंगे गाजीपुर
मुख्तार अंसारी के पैतृक घर में होगा अंतिम संस्कार!
बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया
मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार
400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला
*गाजीपुर- कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा*
➡कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में पुलिस फोर्स तैनात हुई
➡पुलिस फोर्स के साथ-साथ सादी वर्दी में LIU भी तैनात
➡जनाजे में शामिल होने वालों पर नजर रखेगी पुलिस
➡जनाजे में कई गुर्गों के शामिल होने की आशंका है
➡फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर
➡मुख्तार के साथ रहने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर.
बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री
कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री
भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार
एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे
परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी