संवाददाता:जेएन द्विवेदी
छतरपुर/टीआई बाल्मीक चौबे की बड़ी कार्रवाई,चेक बाउंस के पांच अलग अलग मामलों में फरार वारंटी को भोपाल से किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी, स्थायी वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया थाना सिविल लाइन पुलिस ने चेक बाउंस के पृथक पृथक पांच प्रकरण वर्ष 2015 के तीन प्रकरण- क्रमांक 491/15, 629/15 744/15, वर्ष 2016 के एक प्रकरण, वर्ष 2018 के प्रकरण- क्रमांक 290/18 के फरार स्थाई वारंटी राजमणि पांडे उर्फ छुट्टन उम्र 43 साल निवासी सागर रोड छतरपुर को मुखबिर की सूचना पर भोपाल से गिरफ्तार किया गया भिन्न-भिन्न पांच चेक बाउंस के प्रकरणों में फरार आरोपी पर न्यायालय द्वारा प्रथक प्रथक पांच स्थाई वारंट जारी किए गए थे।
उक्त चेक बाउंस के पृथक पृथक 5 प्रकरण के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन दुबे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र एवं प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा की मुख्य भूमिका रही।