संवाददाता:मनोज कुमार (740 910 3606)
जसवंतनगर: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने लुधपुरा के डूडा कालोनी में स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला पर पहुंचे। वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए तैनात कर्मचारी प्रेम शंकर से जानकारी की।
गौशाला में 75 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी ली।
गौशाला में बिना टैगिंग गौवंशो को देखकर उन्होंने केयर टेकरो को अतिशीघ्र टैगिंग करवाने को आदेशित किया। उन्होंने एक पशु को बीमार देखकर बीमार होने पर डॉक्टर को तत्काल बुलाने और जानवर का इलाज कराने की बात कही। इस दौरान पालिका के कर अधीक्षक अरबिंद शर्मा, लिपिक सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।