Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:कान्वेंटश्री राधा गोविंद में मना एनुअल डे।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)


श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में बच्चों के रंगारंग का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसवंत नगर कपिल दुबे , खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार,के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।


मुख्य अतिथि ने कहा की अंग्रेजी शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति सभ्यता भी बहुत आवश्यक है और मुझे खुशी है कि विद्यालय इस दिशा में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी भाग ले रहे हैं यह शिक्षा की परिपूर्णता को दिखलाता है।


सबसे पहले सरस्वती वंदना,,मेरा जूता है जापानी, जय गणेशा देवा, नन्हे मुन्ने बच्चों का रैम्प वॉक, माय फ्रेंड गणेशा, बरसो री मेघा, ताइक्वांडो फाइट एक्ट, झूम बराबर झूम, जैसी करनी वैसी भरनी, लुंगी डांस , जुबी जुबि डांस और सबसे अंत में आयोजित संपूर्ण रामायण ने सभी मंत्र मुग्ध कर दिया,। 

    निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य रहा कि विद्यालय के बच्चे जितनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें उतनी ही लय के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें और यह उद्देश्य आज पूरा होता दिख रहा है।

अतिथियों का स्वागत चेयरमैन गणेश यादव, प्रधानाचार्या शुभ्रा चतुर्वेदी, दीपशिखा गुप्ता ने किया। 


इस अवसर पर अतिथि के रूपमें डिस्ट्रिक्ट टाई क्वांडॉ प्रमुख शिवजीत द्विवेदी , वेदव्रत गुप्ता, हरिमोहन राजपूत, सर्वेश गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव, डायट प्रवक्ता मनोज यादव, जवाहर लाल शाक्य, योगेश यादव, बलबीर सिंह, मनोज गुप्ता, राजवीर सिंह , नरेंद्र सर आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित शाक्य, कंचन सिंह, निखिल दुवे, गायत्री दीक्षित, सोहिनी भदौरिया,सूरज प्रजापति, संबुल खान, रिया गुप्ता, कुंती यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष रुप से योगदान रहा।।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe