Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: चोरी की जांच से संतुष्ट होकर धरना नहीं दिया , स्थानी भाजपा नेता और नेत्री चोरों की कर रहे हैं मदद ऐसा क्यों।

संवाददाता मनोज कुमार(7409103606)


 घटना स्थल

चोरी की जाँच से संतुष्ट होकर पत्रकार,ने नहीं किया धरना प्रदर्शन. स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष और महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुलिस की जाँच पऱ सवाल उठाकर कर परोक्ष रूप से कर रहे है चोरों की मदद.ऐसा क्यों? 

अब सिलसिलेवार कब क्या हुआ 

आपको बता दे कि पत्रकार का हल विगत 20जनवरी की मध्यरात्रि को नामजद चोरो ने उनके गाँब से खाली पड़े प्लाट से चोरी कर लिया था.

पीड़ित पत्रकार मेघ सिंह वर्मा

जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट 21जनवरी को ही थाने पऱ दे दी गईं थी.पऱ जाँच के नाम पऱ पुलिस ने इस चोरी की घटना को ठन्डे वस्ते में डाल दिया था.

साथी पत्रकारों ने थाना घेरा

ज़ब इस मसले पऱ कोई कार्यवाही नहीं हुईं और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई तो जसवंतनगर के अलावा इटावा और सैफई के लगभग एक दर्जन पत्रकारों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किये जाने का कारण थानाध्यक्ष से पूंछा. और बताया कि रिपोर्ट दर्ज न किया जाना हमारे संवेधानिक अधिकारों का उलंघन है तब जाकर कड़ी मशक्क़त के वाद चोरी के 21दिन वाद रिपोर्ट दर्ज हुईं.

 स्थानीय मंडल अध्यक्ष भाजपा, और भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीतू नारायण मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज न करने का बनाया था दवाव

भाजपा नेता जो कि मंडल अध्यक्ष है. उसने रिपोर्ट को भाइयों भाइयों का विवाद बताकर

इस चोरी की घटना को साजिस व षड्यंत्र बताया था. पऱ उसकी एक न चली.

दवाव बनाने को पुलिस ने चोर के भाई को उठाया.

 पुलिस ने ग्राम हजरतपुर थाना वैदपुरा में दबिस दी तो पुलिस को देखकर चोर तो भाग गये. पुलिस ने चोर के भाई को पूछताछ के लिये उठा लिया. और थाना बैदपुरा पऱ बैठा दिया.उसने तोते की तरह सारा घटनाक्रम और सभी चोरी करने वालों के नाम और वो स्थान भी बता दिया जहां पऱ कल्टीवेटर हल को छुपाया गया था.

मंडल अध्यक्ष ने उसको छोड़ने के लिये फोन करके दवाव बनाया.

भाजपा नेतामंडल अध्यक्ष जसवंतनगर को जैसे ही पता चला कि पुलिस ने चोर के भाई को उठा लिया है. तो उसने उसको बेकसूर बताकर छोड़ने के लिये मजबूर किया, तब पुलिस नेउसको बतया कि हम केवल उससे पूछताछ कर रहे है. और जो उसका छोटा भाई घटना में नाम दर्ज शामिल है वो थाने आ जाये और अपना व्यान दर्ज करा जाये.

पकड़े गये भाई ने चोरी की घटना का किया पर्दा फास

थाने पऱ लाकर ज़ब चोर के भाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी क़ी घटना का सारा राजफास कर दिया जिसका वीडियो भी दरोगा ने बनाया

ज़ब हरकुपुर के चोर को पुलिस ने उठाया

जैसे ही पुलिस को मुख्विर द्वारा सूचना मिली कि चोरी क़ी घटना में शामिल 4चोर एक जगह शामिल है तो उनको पकड़ने को जैसे ही पुलिस ने जाल बिछाया तो चोरों को इसकी भनक लग गई और 3 चोर भाग गये चौथे चोर को पुलिस ने इस आधार पऱ गिरफ्तार किया. कि उसको ग्राम हजरत पुर थाना बैदपुरा में जिस चोर के भाई को पुलिस ने उठाया था, उसने इसको घटना में शामिल होना बताया था.

भाजपा मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा  जिला उपाध्यक्ष नीतू नारायण मिश्रा  के अलावा 2 अन्यअपने साथियों के साथ चोर को छुड़ाने थाने पऱ आया

चोरों पऱ विभिन्न धाराओं में पहले से ही दर्ज है मुक़ददमा.

घटना में शामिल अर्पित ब आदित्य पुत्रगण श्याम सिंह पऱ मुक़ददमा संख्या 385/2019

धारा 147,148,323,336,352,452,504,506,304 में दर्ज है मुक़ददमा. साइकिल चोरी में भी दे चुके है जुर्माना.

जैसे ही हरकुपुर गाँब के चोर को पकड़े जाने की खबर इन उपर्युक्त नेताओं को मिली तो दवाव बनाने थाने पऱआकर बैठ गये.और  पीड़ित पऱ ही मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेत्री ने अनर्गल आरोप लगाने शुरू कर दिये और धमकाने लगे कि  किस आधार पऱ इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. तो पीड़ित ने इनको चोरों के गाँब हजरतपुरथाना बैदपुरा के लोगों के बयान व वीडियो दिखाये, जिसमें बे लोग साफ साफ बता रहे है कि इस चोरी की घटना में कौन कौन शामिल है.तो ये नेत्री बोली ये लोग तो सपा के है, हम ये सबूत नहीं मानते है. तो पीड़ित ने पुनः कहा कि चोर के भाई का वह वीडियो देख लो जिसमें वह सभी घटना क्रम ब चोरों के नाम बता रहा है. तो ये नेत्री थानध्यक्ष के ही सामने कहा कि ये बयान और बीडियो पुलिस ने मारपीट कर बनाया है. अब ये नेत्री, नेत्री न होकर एक दम सुप्रीकोर्ट की जज बन गई. और सभी सबूतों को नकार कर,गलत बता कर अपना फैसला सुना दिया.

और पीड़ित पत्रकार की ही शिकायत पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी से करने की धमकी देने लगीं.जोर जोर से आँखे निकालकर चीखने और चिल्ला कर वात करने लगीं.

अंत में उस चोर को भी अपनी हनक धमकऔर शासन सत्ता कीधौंस के बलबूते थाने से चोर को छुड़ा ले गईं.

आसमान से गिरे खजूर पऱ लटके

पीड़ित का कहना है ज़ब भाजपा नेता ही अर्थ लाभ के लिये बिना सोचे समझे पीड़ित की मदद करने के बजाय अपराधियों की मदद करेंगे. तो शासन की जीरो टोलरेंस की नीति को कैसे अमल में लाया जा सकता है.सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास पऱ इन नेताओं ने  इसका रूप ही बदल कर रख दिया है. अन्याइयों का साथ, ख़ुद का विकास..जिलाध्यक्ष ब जिला प्रसाशन से प्रार्थना है कि ऐसी बदज़ुबान नेता व नेत्रियों पऱ लगाम लगाया जाना अति आवश्यक है जिससे पीडितों का उत्पीड़न बंद हो सकें और उनको न्याय मिल सकें.नहीं तो चुनाव में अब ये मुद्दा विपक्ष खूब भुनाएगी.और मीडिया भी वार वार इस मुद्दे पऱ घेरेगी.

अब निकाली जा रही है चोरो के मोबाइल की लोकेशन

ज़ब मंडल अध्यक्ष और नेत्री किसी भी कीमत पऱ इनको चोर मानने पऱ तैयार ही नहीं हुये तो थानाध्यक्ष ने पैतरा बदलते हुये ये निष्कर्ष निकाला कि अब हम नामदर्जो के मोबाईल फोन की लोकेशन निकलबाएंगे तब जाकर आरोपों का दौर थमा.

कब मिलेगा न्याय

पीड़ित को कब न्याय मिलेगा अब ये भविष्य के गर्त में छिपा है. पऱ पीड़ित का कहना है कि धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल और आत्मदाह जैसे कदमों को केवल कुछ दिनों के लिये टाला गया है. खत्म नहीं किया गया है.सभी विकल्प खुले हुये है.



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe