संवादाता:मोहम्मद नसीम
बाराबंकी
सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलामाबाद मजरे इस्लामपर गांव में बुधवार की सुबह एक विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष के लोगो ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए ससुरालीजन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी मोहन की पत्नी मीनू का शव घर के अंदर कमरे में छत में लगी कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला घटना की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा की मृतका का पति मोहन तीन माह से अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है सास ससुर के साथ घर पर रहती थी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के पिता सियाराम ने ससुराली जन पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते वर्ष 30 मई 2023 को पुत्री मीनू का विवाह मोहन पुत्र नत्थू के साथ किया था और अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज व मोटरसाइकल भी दी थी पल्सर मोटरसाइकल की मांग दहेज में की की जा रही थी इसी बात को लेकर आए दिन मारपीट कर मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा था पूर्व में भी मायके में दामाद व पुत्री के बीच विवाद हुआ था। शुक्लबाजार थाने पर सुलह समझौता के बाद उसे ससुराल भेज दिया गया था। और आज सुबह मुझे पता चला की मेरी पुत्री की मौत हो गई है । प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की शव पी एम के लिए भेजा गया है मायके पक्ष से तहरीर मिली है ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।