Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बदायूं:छोटी बच्ची की ऊंची उड़ान,अलविया खान ने अपनी कक्षा पांच में पाया प्रथम स्थान साइकिल देकर किया गया सम्मानित


सहसवान बदायूं आज 30 मार्च 2024 नगर के आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल वार्षिक रिजल्ट घोषित होते हुए छोटी बच्ची

अलविया खान पुत्री फरीद अहमद ने अपनी कक्षा पांच में 98.3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर के प्रतिष्ठित आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल के कक्षा पांच की छात्रा हैं। अलविया खान की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक श्री फरीद अहमद व प्रधानाचार्या श्रीमती नोकरा खान इस मौके पर मुख्य अतिथि संरक्षक नशेमन फुटवियर व ओरेजन क्रिएशन एडवरटजिंग कंपनी के डायरेक्टर अजहरूल समद उर्फ खुर्रम और उनके सहयोगी जीशान अहमद के सौजन्य से बच्चों को उत्साहित करते हुए कहां की शुरुआत से ही बच्चों का शारीरिक विकास खेलकूद,शिक्षा एवं माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं का

आशीर्वाद लेते रहना चाहिए और कहां आर के एम पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर महल द्वारा अच्छी शिक्षा देने का संस्थान है उसके बाद रिजल्ट वितरित किया प्रथम अलविया खान कक्षा पांच की छात्रा है द्वितीय श्रेणी मोहम्मद मूईज पुत्र आरिफ सलमानी कक्षा पांच का छात्र को साइकिल वितरण की गई साइकिल देखकर दोनों छात्र-छात्राओं का चेहरा खिल उठा आर के एम पब्लिक स्कूल अन्य कक्षाओं के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 प्रमोद इंटर कॉलेज में टीचर फरीद अहमद की सुपुत्री हैं वह शुरुआत से ही पढ़ने में काफी होशियार है।

उनका सपना बड़े होकर पुलिस कमिश्नर बनकर देश की सेवा करने का है। अलविया खान की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम मौके पर कामिल खान,बबलू सलमानी, अदनान अली खा,आसिफ,आर जी मौर्य,अनूप कश्यप एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूदा रहा |


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe