मधुसूदन यादव
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल ।।
लखनऊ ।थाना बिजनौर अंतर्गत रायल सिटी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समाहरोह मनाया गया, जिसमें उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को अभिभावकों की उपस्थिति में मेडल ,मोमेन्टो ,सर्टिफिकेट भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया ,भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि समाहरोह में शामिल हुए ,स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रीना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह को पुष्प गुच्छ दे कर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत व सम्मान किया ,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के हाथों से दीप प्रज्वलित करने के पश्चात किया गया ,सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के नाम Nursery:-आयुषी गहलौत LkG :- अनिका
UKG A :- अयांश सिंह
UKG B :- वामिका पंडित
I :- स्मृति सिंह
II :- अध्यान प्रताप
III :- आयुष तिवारी
IV :- प्रथम दुबे
V :- अदिति सिंह
VI :- अर्णव सिंह
VII :- दीपिका बिष्ट
VIII :- श्रेया तिवारी
IX :- Aaradhya शुक्ला इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एल एम यादव ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मिलकर पुरस्कार वितरण किया और उपस्थित अभिभावकों का भी मान बढ़ाया इसके साथ साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया और कहा कि पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया ,स्कूल प्रबन्धक एल एम यादव ने अपनी दी हुई स्पीच से कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ,अभिभावकों ,शिक्षकों ,सहित सभी का दिल जीत लिया ,इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ समाहरोह में आये हुए विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश एम एल त्रिपाठी और लखनऊ मण्डल सँयुक्त सचिव मुकेश बाजपेयी ने भी समाहरोह में उपस्थित सभी को मानवाधिकार के बारे में विस्तार से बताया और जागरूक किया,इतना ही नही इस वार्षिक परीक्षा फल के अवसर पर स्कूल प्रबन्धक एल एम यादव ने अभिभावकों सहित विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगवाया जिसमे कई महत्वपूर्ण जाँचे भी करवाने की व्यवस्था थी ।स्कूल की वाइस प्रिन्सिपल रीना श्रीवास्तव प्राइमरी इंचार्ज शालिनी श्रीवास्तव ,इंस्पेक्शन इंचार्ज शिवानी खरे , ने स्कूल के टीचर्स
रूपेंद्र ,मीरा,पूनम,प्रभा,कुलसुम सहित पूरे स्टाफ के साथ मिल कर समाहरोह को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी ।समाहरोह के अंत मे स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी ।।