संवाददाता:मनोज कुमार (7409103606
जसवंतनगर (इटावा): कस्बा के कैस्त में लगे सड़क के किनारे पर खुली जगह लगे बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट आने से एक आवारा गौवंश की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
सरकार ने गोवंश की सुरक्षा के लिए वादे तो बड़े-बड़े किए थे लेकिन सुरक्षा नहीं, हर रोज गोवंश कि कहीं एक्सीडेंट से मौत हो रही है, तो कहीं गौशालाओं के अंदर भूख से मौत हो रही है। कहते है बिजली के खुले, झूलते तारों की चपेट में आकर कई जानवर आदमियों की दर्दनाक मौत हो जाती है। अरे, बिजली विभाग के भाई! थोड़ा तो डरिए पाप लगेगा।
स्थानीय लोगो ने बताया कि कैस्त में प्रेम पैलेस के सामने खाली पड़ी गंदे तालाब में नगर से लाया गया कूड़ा करकट यहां पर डाला जाता है जिससे मच्छर पनपते है लोगों में बीमारी का खतरा रहता है।
यही प्रेम पैलेस मैरिज होम से खराब सड़ा हुआ खाना कूड़ा करकट यही पर फेकते है जिससे आवारा गौवंश बड़ी संख्या में एकत्रित हो जाते है सड़क पर निकलने वाले राहगीरों पर परेशानी हो जाती है। यही पर कैस्त में मुख्य मार्ग सड़क के किनारे पर लगे बिजली फ्रांसफार्मर के बिजली तार जमीन पर फैले हुए होने के कारण गौवंश उसकी चपेट आ गया जिसको करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।