संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में सीओ विवेक जावला ने क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराने को निर्देशित किया। कार्यक्रम में उनके समक्ष भूमि विवाद व मारपीट से जुड़े कुल 6 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका।
फरियादियो के शिकायती प्रार्थना पत्रों को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि गांव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दे।
इस मौके पर इंस्पेक्टर कपिल दुबे, क्राइम रमेश कुमार, कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद, उपनिरीक्षक संत कुमार कुंतल, लेखपालों समेत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।