पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे पत्रकार
नरसिंहपुर से 1 मार्च को प्रारम्भ हुई पत्रकार अधिकार यात्रा 10 मार्च को मंडीदीप पहुंची है 311 किलोमीटर पैदल चलकर यह यात्रा करेली,तेंदूखेड़ा, गाडरवारा,बनखेड़ी, पिपरिया, नर्मदापुरम, बुधनी,ओबबेदुल्लागंज होती हुई भोपाल पहुंचेगी । 1 मार्च को नरसिंहपुर से भोपाल पैदल यात्रा पर निकली पत्रकार अधिकार यात्रा में पैदल यात्रा कर रहे पत्रकार तारा चंद्र पटेल एवं ललित श्रीवास्तव को पत्रकारों ने अपना व्यापक समर्थन दिया है व बहुत से पत्रकार साथियों ने कुछ दूर तक यात्रा के साथ पैदल चलकर यात्रा को अपना समर्थन प्रदान किया है यात्रा में नरसिंहपुर के वरिष्ठ पत्रकार अमर नौरिया भी नर्मदापुरम से यात्रा में सहभागिता कर रहे हैं । पत्रकार अधिकार यात्रा 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन के पास,भोपाल पहुंचेगी जहाँ पत्रकार सुरक्षा कानून समेत पत्रकार हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर सुबह 11 बजे मानसरोवर काम्प्लेक्स के पास अनेक जिलों के पत्रकार एकत्र होकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे ।