संवाददाता:कमलेश यादव
उमरिया बड़ी खबर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भारत सरकार का सुरक्षा तंत्र हुआ फेल बाघ व वन्य जीव प्राणी का जीवन खतरे में प्रबंधन बता रहा है बजट का भाव विख्यात पर्यटक स्थल का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जहा के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार चिंतित होकर कई लाख रुपए से पर्यटक वाहन में जीपीएस बघीरा एप संचालन करवाई थी
किंतु स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही से वन प्राणी सुरक्षा यंत्र नाकाम होकर बंद हो गया है जिसके कारण पर्यटक वाहन कोर क्षेत्र के अंदर तेज गति से संचालित हो रहे हैं जिससे वन्य प्राणियों के जीवन व्यापन में खलल व खतरा मडराहा रहा रहा है इस पर कई बने जीव प्रेमी ने नाराज होकर भारत सरकार और राज्य सरकार को शिकायत भी दर्ज कराई