संवाददाता:जेएन द्विवेदी
5 साल से चेक बाउंस के दो फरार वारंटीयों को भी किया गिरफ्तार*
*👉SP अगम जैन के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही!!*
छतरपुर SP अगम जैन के निर्देश पर एक बार फिर टीआई बाल्मीकि चौबे ने बडी कार्यवाही की है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में 2 अलग अलग मामलों के फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर जिला बदर आरोपी तबरेज खान छतरपुर जिले की सीमा के अंदर छतरपुर में अवैध हथियार 32 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस लिए अपराध करने की मंशा से मोहल्ले में घूमते पकड़ा गया जिला बदर तबरेज निवासी संकट मोचन पहाड़िया के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में भारतीय दंड विधान की धारा 188, मध्य प्रदेश सुरक्षा अधिनियम धारा 14 एवं आर्मस एक्ट 25/27 अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। तो वही 5 वर्ष पुराने चेक बाउंस के मामले में दो फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है!!
(*कार्यवाही के दौरान इनकी रही अहिम भूमिका*)
सिविल लाईन टीआई बाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन दुबे, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी प्रधान आरक्षक वीरेंद्र, प्रधान आरक्षक राजीव एवं आरक्षक चंद्रशेखर तथा महिला प्रधान आरक्षक नीलम घोष एवं महिला आरक्षक अंजलि गंगेले की अहिम मुख्य भूमिका रही।।