बदायूं / सहसवान के गांव खैरपुर बल्ली का मजरा जमालपुर पियरी का रहने वाला जय नारायण पुत्र छत्रपाल लगभग 3 महीने पूर्व गुजरात गांधीधाम मजदूरी करने गया था जिसकी उमर 35 बरस के करीब थी जिसकी शादी को 10 से 12 साल बताया जा रहे है उस पर छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं जिसकी वजह से गुजरात मजदूरी करने गया था अब 3 महीने बाद अपने घर वापस लौट कर गुजरात गांधीधाम से वापस आ रहा था आते समय घर पर किसी अन्य नंबर से फोन किया मैं घर वापस आ रहा हूं जब जिला संभल की तहसील गुन्नौर आया फिर दोबारा फोन किया मैं लेट हो गया हूं रात का समय है सवारी लेकर नगला चोई की पुलिया पर आ जाना कुछ देर बाद लड़का घर से सवारी लेकर गया तब तक वह आया नहीं था उसने इंतजार किया और फिर घर वापस लौट आया
परिजनों का आरोप है रात के 10 बजे के करीब जैसे ही वह गाड़ी से उतरा सहसवान की ओर से आने वाली बाइक
जिस पर तीन लोग सवार थे गुन्नौर की और जा रही थी उस बाइक से जय नारायण के जोरदार टक्कर लगी जय नारायण के घर वालों का आरोप हे जय नारायण अपनी साइड रोड क्रॉस कर रहा था इतने में जोरदार टक्कर लगने के बाद उन लोगों ने गाड़ी मंगा कर जय नारायण को गुन्नौर सी एस सी केन्द्र ले गए जबकि हमारा सी एस सी केंद्र सहसवान पड़ता है वह लोग गुन्नौर क्यों ले गए
परिजनों का आरोप है गुन्नौर सीएससी केंद्र से किसी होमगार्ड का हमारे पास फोन आया तुम्हारे लड़के जय नारायण का भयानक एक्सीडेंट हुआ है जो इस वक्त गुन्नौर अस्पताल मैं है जैसे ही घर वाले पहुंचे तब तक उसके लिए अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया घर वाले भी पीछे से सीधे अलीगढ़ पहुंच गए अलीगढ़ से उसको घरवाले दिल्ली ले गए दिल्ली पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया दिल्ली में पीएम होने के बाद डेड बॉडी को घर पर लाया गया घर वालों का आरोप है हमारा सीएससी केंद्र सहसवान जिला हमारा बदायूं पड़ता है हमारे लड़के जय नारायण को गुन्नौर अलीगढ़ क्यों भेजा गया इससे क्या प्रतीत होता है हम लोग अनपढ़ हैं देहात के रहने वाले हैं इसलिए परिवार वालों का आरोप है जिन लोगों से एक्सीडेंट हुआ था इसके जिम्मेदार स्वयम वही लोग हैं 3 महीने मजदूरी करने के बाद घर आ रहा था बताया जा रहा है उसके पास 45 हजार रुपए थे, जय नारायण ने गुजरात (गांधीधाम) चलने से पहले बताया था, 15, 000 महीना कम कर घर को देता था उसकी जेब में कुछ नहीं निकला
[14/4, 11:30 pm] पत्रकार मुशाहिद रजा बदायू: 12 की रात 10 बजे नगला चोई की पुलिया पर बाइक ने रौंदा भयानक एक्सीडेंट की वजह से दिल्ली हॉस्पिटल में युवक की गई जा
बदायूं / सहसवान के गांव खैरपुर बल्ली का मजरा जमालपुर पियरी का रहने वाला जय नारायण पुत्र छत्रपाल लगभग 3 महीने पूर्व गुजरात गांधीधाम मजदूरी करने गया था जिसकी उमर 35 बरस के करीब थी जिसकी शादी को 10 से 12 साल बताया जा रहे है उस पर छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं जिसकी वजह से गुजरात मजदूरी करने गया था अब 3 महीने बाद अपने घर वापस लौट कर गुजरात गांधीधाम से वापस आ रहा था आते समय घर पर किसी अन्य नंबर से फोन किया मैं घर वापस आ रहा हूं जब जिला संभल की तहसील गुन्नौर आया फिर दोबारा फोन किया मैं लेट हो गया हूं रात का समय है सवारी लेकर नगला चोई की पुलिया पर आ जाना कुछ देर बाद लड़का घर से सवारी लेकर गया तब तक वह आया नहीं था उसने इंतजार किया और फिर घर वापस लौट आया
परिजनों का आरोप है रात के 10 बजे के करीब जैसे ही वह गाड़ी से उतरा सहसवान की ओर से आने वाली बाइक
जिस पर तीन लोग सवार थे गुन्नौर की और जा रही थी उस बाइक से जय नारायण के जोरदार टक्कर लगी जय नारायण के घर वालों का आरोप हे जय नारायण अपनी साइड रोड क्रॉस कर रहा था इतने में जोरदार टक्कर लगने के बाद उन लोगों ने गाड़ी मंगा कर जय नारायण को गुन्नौर सी एस सी केन्द्र ले गए जबकि हमारा सी एस सी केंद्र सहसवान पड़ता है वह लोग गुन्नौर क्यों ले गए
परिजनों का आरोप है गुन्नौर सीएससी केंद्र से किसी होमगार्ड का हमारे पास फोन आया तुम्हारे लड़के जय नारायण का भयानक एक्सीडेंट हुआ है जो इस वक्त गुन्नौर अस्पताल मैं है जैसे ही घर वाले पहुंचे तब तक उसके लिए अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया घर वाले भी पीछे से सीधे अलीगढ़ पहुंच गए अलीगढ़ से उसको घरवाले दिल्ली ले गए दिल्ली पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया दिल्ली में पीएम होने के बाद डेड बॉडी को घर पर लाया गया घर वालों का आरोप है हमारा सीएससी केंद्र सहसवान जिला हमारा बदायूं पड़ता है हमारे लड़के जय नारायण को गुन्नौर अलीगढ़ क्यों भेजा गया इससे क्या प्रतीत होता है हम लोग अनपढ़ हैं देहात के रहने वाले हैं इसलिए परिवार वालों का आरोप है जिन लोगों से एक्सीडेंट हुआ था इसके जिम्मेदार स्वयम वही लोग हैं 3 महीने मजदूरी करने के बाद घर आ रहा था बताया जा रहा है उसके पास 45 हजार रुपए थे, जय नारायण ने गुजरात (गांधीधाम) चलने से पहले बताया था, 15, 000 महीना कामा कर घर को देता था उसकी जेब में कुछ नहीं